कोठिया के आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा किया गया सांकेतिक धरना

0
595

शाहपुरा- फुलिया कला उपखंड के कोठिया ग्राम में गत दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा हनुमान बाड़ी में शिवलिंग कुबेर भगवान शेषनाग की प्रतिमा को तोड़े जाने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा गत दिनों उपखंड मुख्यालय फूलियाकलां में ज्ञापन दिया गया था, ज्ञापन में सोमवार से पहले पहले कार्रवाई की मांग की गई थी कार्रवाई नहीं होने पर सांकेतिक धरने का आह्वान था, इसी के अंतर्गत कोठिया ग्राम में कोतवाली चबूतरे के स्थान पर बजरंग दल प्रांतीय अध्यक्ष श्री रामेश्वर लाल जी धाकड़ जिला अध्यक्ष मुकेश जी धाकड़ के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासियों ने आक्रोष दर्ज कराते हुए सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया , धरने में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले 28 मई को कोठिया का मार्केट पूर्ण रूप से बंद रहेगा, तब भी कार्रवाई नहीं हुई तो 1 जून को उपखंड मुख्यालय एवं थाने का घेराव किया जाएगा,

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।