हनुमानगढ़। यतार्थ कबीर पंथी संत रामपाल जी महाराज का सत्संग रविवार को जंक्शन के सेक्टर 12 स्तिथ सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ। सत्संग के दौरान एक दहेज मुक्त रमैनी विवाह गुरु परम्परा द्वारा समपन्न करवाया गया। उक्त विवाह का मुख्य उद्देश्य समाज में विवाह के नाम पर चल रही दहेज प्रथा को खत्म कर सरल एवं सादगी पूर्ण विवाह के प्रचलन को चलना है । सत्संग के दौरान वीडियो कॉल के माध्यम से सतगुरु संत रामपाल जी महाराज के आशीर्वाद से बिना फेरों के बिना किसी दिखावे के अनोखी शादी रचाई गई।
सत्संग के दौरान सतगुरू संत रामपाल जी महाराज ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और आर्थिक उन्नति में वहां के युवाओं का अतुलनीय योगदान रहता है। इसलिए युवाओं को उच्चतम शिक्षा के साथ साथ उनमें उच्चतम आदर्श नैतिक सदगुणों का विकास होना अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान के इस दौर में जहाँ एक तरफ महँगी शादियों का चलन युवा पीढ़ी में निरन्तर बढ़ता जा रहा है चाहे इसके लिए उन्हें भारी कर्ज लेकर भी शादी क्यों ना करनी पड़े। अगर युवा शिक्षित वर्ग महंगी ओर चकाचौंध को ठुकराकर सादगी से ओर दहेज मुक्त शादी हेतु आगे बढ़कर आएं तो निश्चित तौर पर हम कह सकते हैं कि दहेज मुक्त भारत बनने में ज़्यादा समय नही लगेगा।
इस अवसर पर भोज के नाम पर सत्संग में महज चाय और बिस्कुट का नाश्ता वितरण किया गया । वर और वधू का कहना है कि संत रामपाल जी महाराज जी के आध्यात्मिक तत्वज्ञान से आज समाज में लाखों लोगों ने दहेज मुक्त शादियां की है यह तभी संभव हो पाया है जब इनके द्वारा रचित पुस्तक जीने की राह मिली और संत रामपाल जी महाराज जी से उपदेश प्राप्त किया । ऐसे में दहेज रूपी राक्षस का अंत तभी हो सकता है जब समाज का युवा वर्ग आगे बढ़कर दहेज जैसी घातक बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंके। संत रामपाल जी कहते हैं, आप से आवे रत्न बराबर, मागें आवे लोहा। तहसील सेवादार प्रेम प्रकाश दास ने बताया कि संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में इस प्रकार के आयोजन निंरतर हो रहे हैं। इस अवसर पर जिला संयोजक पवन दास स्वामी, तहसील सेवादार प्रेम प्रकाश दास, प्रवीण दास, दौलत दास, सोनू दासी सहित अन्य सेवादारों का सहयोग किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।