जन सहयोग से एक वरिष्ठ जन आवास का निर्माण करवाया

0
105

हनुमानगढ़। जंक्शन श्रीगंगानगर अबोहर बाईपास रोड़ पर श्री अरूट जी महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट व श्री अरोड़वंश सभा हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा जन सहयोग से एक वरिष्ठ जन आवास का निर्माण करवाया गया है, जिसमें जरूरतमंद वरिष्ठजनों के लिए रहने खाने पीने आदि समस्त प्रकार की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है। शुक्रवार को वरिष्ठजन आवास (वृद्धाश्रम) में रहने के लिए आये वरिष्ठजनों का संस्था के पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया गया तथा उनके रहने, खाने पीने आदि समस्त प्रकार की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई। इस मौके पर संक्षक डॉ. बीके चावला, अरोडवंश सभा अध्यक्ष राजेन्द्र मदान खैराती, ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र मुंजाल, अरोड़वंश सभा के सचिव एडवोकेट मोहन मुंजाल, डॉ. अमर सेतिया, रमेश रहेजा, सचिव पवन ठठई, कोषाध्यक्ष कृष्ण सेतिया, अमानत राय, जयकिशन चावला, गिरधारीलाल कालड़ा, सुभाष अरोड़ा, प्रेम मुंजाल, जगनलाल भूतना, भारत भूषण ठक्कर, अनिल गक्खड़, विजय जसूजा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।