भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया

0
47

हनुमानगढ़। जंक्शन के चाणक्य क्लासेज में शुक्रवार को भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उपअधीक्षक श्री नरेश गेरा (डीएसपी) थे। अध्यक्षता चाणक्य क्लासेज के निदेशक राज तिवाड़ी ने की। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप अधीक्षक श्री नरेश गेरा (डीएसपी) ने कहाकि रिश्वत लेना और रिश्वत देना दोनों ही अपराध है। इसलिए युवाओं को विद्यार्थी जीवन में ही यह संकल्प लेना चाहिए वे भविष्य में कभी न तो रिश्वत लेंगे और न ही देंगे। रिश्वतखोर को समाज हेय नजर से देखता है। क्योंकि यह अनैतिक है, गैरकानूनी है। धार्मिक भाषा में कहें तो रिश्वत लेना पाप की श्रेणी में आता है। आम जनता को स्वच्छ शासन देना लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित सरकार का दायित्व है।

इसलिए अधिकारियों और कर्मचारियों को जवाबदेह बनाने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो का प्रावधान है ताकि अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी काम के बदले रिश्वत की डिमांड करे तो वे रिश्वत राशि न देकर सीधे एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में शिकायत करें। एसीबी की टीम शिकायत को सत्यापित कर उचित कार्रवाई करती है। डीएसपी नरेश गेरा ने युवाओं से कहाकि अगर कहीं पर इस तरह की स्थिति आए तो वे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत करें जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1064 व व्हाट्सएप नंबर 9413502834 पर कॉल करें ताकि भ्रष्टाचार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। चाणक्य क्लासेज के निदेशक राज तिवाड़ी ने कहाकि डीएसपी श्री नरेश गेरा जी की कार्यशैली से हनुमानगढ़ सहित पूरा पुलिस प्रशासन प्रभावित है। उन्होने कहा कि इनकी कार्यशैली व ईमानदार व्यक्तित्व से विद्यार्थियों को प्रेरणा     मिलेगी और भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाने वाले सभी विद्यार्थियों पर डीवाईएसपी नरेश गेरा की प्रत्येक बात मार्गदर्शन के रूप में काम करेगी। कार्यक्रम के अंत में चाणक्य क्लासेज की व्यवस्थापक कोमल राज तिवाड़ी ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।