हनुमानगढ़। जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन के तहत यातायात पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन के पास जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर परिषद हनुमानगढ़, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा भारत स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वाधान में रंगोली बनाई गई एवं जन जागृति अभियान के तहत रैली निकाली गई तथा मास्क का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम हनुमानगढ़ श्री कपिल यादव तथा तहसीलदार हनुमानगढ़ श्री दानाराम थे । कार्यक्रम में एनएसएस कोआॅडिनेटर डाॅ. विनोद कुमार व सरस्वती कन्या स्नातकोतर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. श्यामसुन्दर शर्मा ने मुख्य अतिथियों को रंगोली का अवलोकन करवाया जिसके पश्चात अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को रवाना किया। उक्त रैली में एनएसएस डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ विनोद कुमार जांगिड़, सरस्वती कन्या स्नातकोतर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्याम सुंदर शर्मा ,मोहम्मद इमरान नेहरू मेमोरियल विधि महाविद्यालय हनुमानगढ़ के नेतृत्व में आमजन को जागरूक करने हेतु निकाली गई। इस अवसर पर यातायात पुलिस थाना प्रभारी श्री अनिल चंदा ,मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्रीमती प्रेमलता पूरी ,स्वच्छता निरीक्षक श्री जगदीश सिराव, हनुमानगढ़ कोविड प्रभारी श्री वेद पाल गोदारा एवं एसबीएम प्रभारी श्री भारत भूषण शर्मा भी उपस्थित थे।
इस रैली में सरस्वती कन्या महाविद्यालय हनुमानगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेविकाओं तथा भारत स्काउट गाइड के रोवर्स ने भाग लिया। रंगोली सरस्वती कन्या महाविद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन की स्वयं सेविकाओं ने बनाकर के आमजन को करोना महामारी की जंग से सतर्कता पूर्वक लड़ने तथा कोरोना गाइडलाइन की पालना करने हेतु संदेश दिया। रैली के दौरान शहर के आमजन को कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना करने हेतु जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, घर में बार बार साबुन से हाथ धोने तथा घर से बेवजह नहीं निकलने के लिए संदेश दिया गया ।जैसे सामाजिक दूरी मास्क है जरूरी तथा मास्क लगाओ जीवन बचाओ आदि रैली के दौरान नारे लगाए गए। यह रैली मुख्य रूप से यातायात पुलिस थाना हनुमानगढ़ से प्रारंभ होकर लालाजी चैक, इंदिरा चैक होते हुए सुभाष चैक हनुमानगढ़ टाउन पर संपन्न हुई ।इसके अलावा रैली के दौरान मस्करहित लोगों को मास्क का वितरण भी किया गया। आमजन को कोरोना का टीका लगवाने के लिए भी प्रेरित किया गया जिससे कोरोना महामारी को इस जंग में हराया जा सके।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।