श्रम कानूनों में किये गये संशोधन के विरोध में रैली निकाली गई

0
215
हनुमानगढ़। भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू के राष्ट्रीय आह्वान पर किसान आन्दोलन के सर्मथन में व श्रम कानूनों में किये गये संशोधन के विरोध में शनिवार को सीटू से संबंधित तमाम जनसंगठनों द्वारा विशाल विरोध रैली निकाली गई जिसके पश्चात जिला कलैक्ट्रैट के समक्ष सभा का आयोजन किया गया। रैली लाल चैक से आरम्भ होकर नई धानमण्डी होते हुए जंक्शन, सर्किट हाउस, परशुराम चैक से कलैक्ट्रट पहुची और किसान एकता के नारों की गुंज से सभा आरम्भ की। सभा को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य उपाध्यक्ष रामेश्वर वर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राज्यसभा में सधन की तमाम मर्यादाओं को ताक पर रखकर बिना वोटिंग करवाएं नवंबर के अंत में इन कृषि विरोधी कानूनों को पास करवाया था और हमें यह भी याद रखना जरूरी है कि उससे अगले दिन मजदूरों को गुलाम बनाने के लिए तीन कानून लेबर कोड भी सदन में पारित कर दिए थे। सीटू जिला महासचिव कॉमरेड शेर सिंह शाक्य ने बताया कि किसान आंदोलन के समर्थन में वह श्रम कानूनों में किए गए संशोधन के खिलाफ प्रत्येक व्यक्ति सर्मथन में है जिसके चलते दिल्ली की सड़कों को किसानों ने पिछले डेढ मांह से घेर रखा है। उन्होने कहा कि केन्द्र की बहरी सरकार अब किसानों को उजाड़ने पर तुली हुई है । सीटू जिलाध्यक्ष कामरेड़ आत्मा सिंह ने बताया कि किसान आन्दोलन को बदनाम करने के लिये षड़यंत्र पूर्वक 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड़ में उपद्रवों को मिलाकर आन्दोलन को कमजोर करने का प्रयास किया गया है जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते है। उन्होने बताया कि 26 जनवरी के बाद यह आन्दोलन और मजबूत हुआ है। उन्होने माननीय सुप्रीम कोर्ट से आन्दोलन में जो आरएसएस के इशारे पर उपद्रवियों ने जो उत्पाद किया है और किसानों को बदनाम करने की साजिश रची है उन पर सख्त सख्त से कार्यवाही की जाये।
आज के प्रदर्शन में मुख्य मांगों में चारों लेबर कोड्स को समाप्त करो, तीनों काले कानूनों को रद्द करो, बिजली बिल 2020 वापस लो, निजीकरण बंद करो, न्यूनतम वेतन ₹26000 प्रतिमाह घोषित करो, महंगाई भत्ते का ₹5 पॉइंट दर तय करो, सभी गैर आयकर दाताओं के खातों में 7500 रुपए की राशि जमा कराओ, सभी जरूरतमंद लोगों को प्रतिमाह 10 किलो अनाज मुफ्त दो, मनरेगा में 200 दिन काम का ₹700 दैनिक मजदूरी की दर से भुगतान करो, इस गारंटी योजना को शहरी क्षेत्र में भी विस्तार करो, नई पेंशन योजना रद्द करो पुरानी पेंशन योजना लागू करो, सार्वभौमिक स्वास्थ्य लाभ देखभाल सेवा लागू करो, ठेका प्रथा खत्म करो, समान काम का समान वेतन देने की मांग की है। इस मौके पर सीटू  जिला सह सचिव कॉमरेड बहादुर सिंह चैहान, सीटू जिला संरक्षक कॉमरेड मलकीत सिंह, बीएस पेन्टर, महेन्द्र सिंह, अमित कुमार, शिवकुमार, शेर सिंह, मणिराम मेघवाल, मुकद्दर अली, मोहन, राजकुमार, गुरदेव सिंह, नायब सिंह, बसंत सिंह मेजर सिंह, महेंद्र सिंह, वारिस, बग्गा सिंह गिल, आमिर खान सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व किसान मजदूर मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।