2G स्पेक्ट्रम घोटाले के सभी आरोपी बरी, जानिए क्या था ये मामला

कपिल सिब्बल ने कहा, विनोद राय को देश के सामने माफी मांगनी चाहिए। इसकी वजह से बैंकिंग सेक्टर को नुकसान हुआ। ये सब बीजेपी की वजह से हुआ है।

473

नई दिल्ली: कोर्ट ने आज 2G स्पेक्ट्रम घोटलों के आरोपियों को बरी कर दिया। आरोप थे कि नियमों की अनदेखी कर टेलिकॉम कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया और बाजार भाव से बेहद कम कीमत पर 2G स्पेक्ट्रम बेचा गया। बाद में कंपनियों ने 2G लाइसेंस को कई गुना महंगी कीमतों पर बेच दिया। इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी को जेल जाना पड़ा था। साल 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने 2G के सभी 122 लाइसेंस रद्द कर दिए थे।

फैसले के आने के बाद कांग्रेस नेताओं में खुशी की लहर वही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हम ये मुद्दा संसद में उठाएंगे। इसी बीच अन्ना हजारे ने इस फैसले पर कहा यदि वर्तमान सरकार के पास कोई सबूत है तो उन्हें कोर्ट का दरवाजा घटघटाना चाहिए, सफलता जरूर मिलेगी। यहां पढ़िए किस नेता ने क्या कहा इस मामले में-

  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा- कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं। इस फैसले से खुशी हुई। मेरे खिलाफ दुष्प्रचार का जवाब मिल गया है।
    • कांग्रेस के नेता शशि थरूर-  कानून ने ठीक उसी तरह से काम किया है जैसा हम उससे उम्मीद करते हैं।
    • डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन- ये ऐतिहासिक फैसला है। गलत आरोप लगाए गए। डीएमक की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए ये सब किया गया। सभी को बरी कर दिया गया है। अब इस फैसले ने साबित कर दिया है कि हमने कुछ गलत नहीं किया।
    • डीएमके नेता आरएस भराठी – ये झूठा केस था। पिछले दो विधानसभा चुनावों में इस केस के हमारे खिलाफ यूज किया गया। अब यह साबित हो चुका है कि सारे आरोप गलत थे।
  • बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला – घोटाला तो हुआ ही है लेकिन सीबीआई कोर्ट में सबूत नहीं पेश कर पाई।
  • बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी – फैसले के खिलाफ सरकार को हाई कोर्ट में अपील करनी चाहिए। बता दें कि स्वामी की जनहित याचिका पर 2जी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी गयी थी।
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने 2जी पर आए फैसला पर कहा- इस घोटाले में सरकार की संलिप्तता का आरोप सही नहीं था और आज ये साबित हो गया है.

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल-  मेरी जीरो लॉस थ्योरी वाली बात सही साबित हुई। आज मेरी बात साबित हो गई है कि कोई भ्रष्टाचार नहीं, कोई लॉस नहीं। अगर घोटाला है तो झूठ का घोटाला है। विपक्ष और विनोद राय के झूठ का। विनोद राय को देश के सामने माफी मांगनी चाहिए। इसकी वजह से बैंकिंग सेक्टर को नुकसान हुआ। आर्थिक स्थिति में मंदी आई। ये सब बीजेपी की वजह से हुआ।

क्या था मामला-
साल 2010 में सीएजी (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक संस्था) ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि 2G स्पेक्ट्रम की नीलामी में गड़बड़ियां की गयीं हैं और इससे देश को एक करोड़ 76 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. 2G स्पेक्ट्रम का आवंटन साल 2008 में किया गया था।

कौन-कौन थे आरोपी-

ये नेता थे शामिल: ए राजा (तत्कालीन दूरसंचार मंत्री), DMK की पूर्व सांसद कनिमोझी (करूणानिधि की बेटी), दयालु अम्मा (करूणानिधि की पत्नी)

ये अधिकारी थे शामिल: सिद्धार्थ बेहुरा, पूर्व टेलिकॉम सेक्रेटरी, आर के चंदोलिया, ए राजा के निजी सचिव,

ये कारोबारी थे शामिल: शाहिद बलवा, स्वान टेलिकॉम के प्रमोटर, विनोद गोयनका, स्वान टेलिकॉम के डायरेक्टर,संजय चंद्रा, यूनिटेक के डायरेक्टर, आसिफ बलवा, कुसगांव फ्रूट्स एंड वेजिटेबल के डायरेक्टर,राजीव अग्रवाल, कुसगांव फ्रूट्स एंड वेजिटेबल के डायरेक्टर,शरद कुमार, कलाइंगर टीवी के एमडी, करीम मोरानी, फिल्म प्रोड्यूसर, गौतम दोषी, रिलायंस कम्युनिकेशन के अधिकारी, सुरेन्द्र पिपारा, रिलायंस कम्युनिकेशन के एमडी, हरी नायर, रिलायंस कम्युनिकेशन के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, रविकांत रुईया, एस्सार ग्रुप के वाइस चेयरमैन, अंशुमान रुइया, एस्सार ग्रुप के डायरेक्टर, विकास सराफ, एस्सार ग्रुप के डायरेक्टर, किरण खेतान, कॉरपोरेट प्रमोटर, लूप टेलिकॉम, ईश्वरी खेतान, कॉरपोरेट प्रमोटर, लूप टेलिकॉम

ये भी पढ़ें:
– बीमारियों का घर है सैनिटरी नैपकिन्स, कैंसर का सबसे बड़ा खतरा
– अनुष्का से शादी करते ही चमके विराट के सितारें, बनें देश के मोस्ट वैल्यूएबल सेलेब्रिटी, देखें तस्वीरें
– 
जयललिता के आखिरी वीडियो ने मचाई सियासत में घमासान, देखिए video
– पैडमैन का पहला गाना ‘आज से तेरी’ रिलीज, एकबार नहीं बार-बार सुनने को दिल करेगा
– केंद्रीय विद्यालय में निकली कई पदों पर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

अलविदा 2017-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)