परिनिर्वाण दिवस पर जनजागृति अभियान महारैली का आयोजन

0
20
हनुमानगढ़। नशे से युवा पीढ़ी बचाओं संघर्ष समिति हनुमानगढ़ द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर जनजागृति अभियान महारैली का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन को लेकर शनिवार को जंक्शन के सर्किट हाउस में विधायक गणेशराज बंसल, विधायक अभिमन्यु पुनिया, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, प्राईवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रताप सिंह शेखावत, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, सचिन कौशिक, बसपा जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा, अम्बेडकर नवयुवक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कण्डा द्वारा संयुक्त रूप से पोस्टर का विमोचन किया गया। आयोजन समिति के सदस्य प्रेमराज नायक ने बताया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का सशक्त भारत का सपना तभी साकार होगा, जब देश का युवा उनके सपने को अपना मानकर उस और कार्य करेगा, परन्तु आज का युवा नशे की गृत में घसता जा रहा है और देश के भविष्य को अंधकारमय कर रहा है।
हमारा प्रयास है कि देश का युवा सदमार्ग पर रहते हुए बाबा साहेब के सपने को साकार करे, इसीलिये 04 अक्टूबर को भव्य जनजागृति रैली से इस अभियान की शुरूवात की जायेगी, जिसके पश्चात निरन्तर नशा मुक्त हनुमानगढ़ के सपने को साकार करने की और कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की सुचना पुलिस तक पहुचाकर उनकी धरपकड़ करवाई जाये, जिससे कि देश का युवा चिट्टे जैसे भंयानक नशे से बच सके। विधायक गणेशराज बंसल व विधायक अभिमन्यु पुनिया ने उक्त अभियान की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को इनसे प्रेरणा लेकर इनके साथ जुड़कर इस नशा मुक्त हनुमानगढ़ अभियान को सफल बनाये। वर्तमान में युवा अपने बचपने व शौक के कारण भयानक नशे चिट्टे की लत से प्रताड़ित है और युवा अगर ठान ले कि हनुमानगढ़ को नशा मुक्त बनाना है तो कोई भी ताकत उस ध्येय को नही बदल सकती और युवाओं को जागरूक करने के लिए प्रेमराज नायक द्वारा जो मुहिम चलाई गई है वो सराहनीय है।
इस मौके पर पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, पार्षद गुरदीप चहल, पार्षद मनोज बड़सीवाल, पार्षद जगदीप विक्की, पार्षद अशोक गौरी, आकाशदीप धारीवाल, अम्बेडकर नवयुवक संघ जिलाध्यक्ष विनोद कण्डा, डॉ. दीपक खुराना, मनीष मक्कासर, भुपेन्द्र नारंग, गुरमीत चन्दड़ा, रोहित जावा रेशम सिंह सरपंच, सचिन कौशिक, सुनील निखाला, महावीर मेघवाल, विजेन्द्र मेघवाल, अश्विनी पारीक, पवन मोर्या, विकास शर्मा,  गोविन्द रैगर, पोखर मेव, अंकप्रीत सिधू, शाहरूख, अवतार बराड़, सुरेन्द्र खटीक, संदीप स्याग, लखविन्द्र सिंह लक्खा, विकास शर्मा, अशोक महायच, लवली मुंजाल, निखिल, लोकेन्द्र भाटी, डॉ. संदीप भाखर, राजवीर माली, राकेश चांवरिया, सचिन कौशिक, कृष्ण स्वामी, मोहन लाल व अन्य शहर के गणमान्य नागरीक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।