भगवान ऋषभ लल्ला को झूला झूलते हुए पूजा आरती कर शोभा यात्रा निकाली

0
231

शाहपुरा जिला मुख्यालय के नगर परिषद क्षेत्र में जैन समुदाय द्वारा भगवान ऋषभ लल्ला की रथ शोभायात्रा निकाली जानकारी के अनुसार शाहपुरा त्रिमूर्ति चौराहे से जैन समाज ने अयोध्या में विराजित जैन समुदाय के पांच तीर्थंकरों का मंदिर बनने एवं निर्माण कार्य जारी रहते जैन समुदाय की रथ यात्रा शाहपुरा पहुंची जहां जैन समुदाय ने धार्मिक भावना के साथ स्वागत किया एवं इस मौके पर सोधर्में इंद्र,धन कुबेर,मंगला आरती एवं पालन की धर्म अनुसार बोली लगाई गई और रथ पर सवार हुए गाजेबाजे के साथ भगवान के जयकारे लगाते हुए फूलों की पंखुड़ियां की बारिश में नगर मैं जैन समुदाय द्वारा परिवार के साथ आरती की एवं भगवान ऋषभ लल्ला को झूला झुलाया जैन समुदाय की रथ शोभायात्रा त्रिमूर्ति चौराहा चमना बावड़ी बाघा बावड़ी सदर बाजार बालाजी छतरी रथ यात्रा निकाली एवं हलवाइयों की गली पुराना जमाना हॉस्पिटल कालाभाटा मंदिर होते हुए जैन पंचायती भवन पहुंची गोरतलब है की जैन समुदाय का मानना है कि करोड़ों वर्ष पहले अयोध्या क्षेत्र में जैन समुदाय के भगवान अवतारों की जन्मस्थली है प्रथम अवतार तीर्थांकन भगवान ऋषभदेव दूसरे अवतार अजीतनाथ चौथा अवतार अभिनंदन नाथ पांचवें अवतार सुमति नाथ एवं 14 वे अवतार अनंतनाथ भगवान का जन्म अयोध्या नगरी में हुआ जिनके विशाल मंदिर बनाए जा रहे हैं दो मंदिरों का निर्माण हो चुका है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।