दो थाने के जाप्ते सहित प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में खामोर में निकली हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा,

0
155

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ाक्षेत्र के खामोर में हनुमान जन्मोत्सव पर धूम धाम से बैंड बाजे और ढोल नगाड़े के साथ शोभायात्रा निकाली गई।राज्यास रोड स्थित छतरी बावड़ी हनुमान मंदिर से ट्रैक्टर में भगवान हनुमान जी महाराज की जोत और तस्वीर सहित झांकी लेकर ग्रामीणों के साथ शोभायात्रा की शुरुआत हुई जो हॉस्पिटल,बलाई मोहल्ला,बस स्टेंड,तेजाजी चौक होते हुए माणक चौक,चारभुजा मंदिर होते हुए डेयरी और उसके बाद नर्सिंग मंदिर पहुंची जहा से पंचायत भवन के पीछे होते हुए वापस यथा स्थान पहुंचकर समापन हुआ।शोभायात्रा में श्रद्धालुओ द्वारा बांधी केसरिया पगड़ी आकर्षण का केंद्र रही तथा बैंड बाजे के साथ श्रद्धालु भजनों पर नाचते गाते जयकारों के साथ शोभायात्रा में सामिल हुए,शोभायात्रा में आगे आगे पुलिस का जाप्ता चलता रहा पीछे पीछे शोभायात्रा चली।कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से दो थाने का जाप्ता तथा 5 से 7 पंचायतों के पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी,गिरदावरो को लगाया गया।तथा शाहपुरा तहसीलदार नारायण लाल जीनगर, फूलियाकलां थानाधिकारी ओम प्रकाश नायक भी मौके पर पहुंचे और शांति पूर्वक कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की तथा कार्यक्रम पर निगरानी रखी।कार्यक्रम में शोभायात्रा पर पुलिस द्वारा छत से निगरानी रखी गई तथा वीडियो ग्राफी की गई।शोभायात्रा समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।