हनुमानगढ़। प्राचीन भटनेर दुर्ग के बालाजी मंदिर में श्री सुंदरकांड मित्र मंडल समिति द्वारा अखंड संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। गायकवृंद द्वारा संगीतमय पाठ करते हुए बाबा के मीठे मीठे भजनों से आनंद की वर्षा की गई इस मौके पर बालाजी मंदिर में बालाजी महाराज को सिंदूर का चोला चढ़ाया गया तथा चांदी के दरबार विशेष श्रृंगार किया गया। प्रधान सुशील जी गर्ग ने बताया कि पाठ के पश्चात सुंदरकांड मित्र मंडल द्वारा प्रारंभ की गई नई पहल से प्रेरित होकर आनंद जी सरावगी श्याम डिपार्टमेंटल स्टोर हनुमानगढ़ टाउन द्वारा पक्षियों के पानी के लिए परिडों का वितरण किया गया। मित्र मंडल के प्रवक्ता संजय जी पारीक ने बताया श्री सुंदरकांड मित्र मंडल लगातार 22 वर्षों से निशुल्क अखंड संगीत में सुंदरकांड का पाठ करता आ रहा है। पाठ के चढ़ावा राशि से मित्र मंडल द्वारा हनुमानगढ़ टाउन रेलवे स्टेशन पर ₹31000 की राशि से आरओ सिस्टम लगाया जा रहा है ताकि यात्रियों को ठंडे के साथ शुद्ध पानी भी प्राप्त हो सके। पुजारी हेमंत पारीक ने बताया कि यह बाबा का मंदिर अपनी प्राचीनता के कारण पूरे हनुमानगढ़ के मंदिरों में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है पूर्व में दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर के रूप में एकमात्र मंदिर था आज भी बालाजी के भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु यहां नारियल से अपनी अर्जी लगाते हैं मन्दिर में हर पूर्णिमा को सवामणी भोग प्रसाद बालाजी को लगता है। सभी आए हुए भक्तों का मित्र मंडल तथा पुजारी परिवार द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया है
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।