नशे की रोकथाम के लिए जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।

171
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा जंक्शन सदर थाना के नवनियुक्त थानाधिकारी लाल बहादुर को जिले के ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे नशे की रोकथाम के लिए जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय युवक परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने जंक्शन थानाधिकारी को बताया कि  जिला पंजाब व हरियाणा से सटा हुआ होने के कारण हनुमानगढ़ जिले के युवा चिट्टे के आदि हो चके है। चिट्टे के कारण हनुमानगढ़ जिले का युवा अपनी सुध बुध भुलकर चोरी, चौन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा है जो कि गंभीर विषय है। जंक्शन सदर थानाधिकारी लाल बहादुर ने आश्वस्त किया कि नशे के विरूद्ध अगर आधी रात को सूचना मिलती है तो तुरन्त प्रभाव से उस शिकायत पर कार्यवाही होगी और नशा बेचने वालों पर लगाम लगाई जायेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, गोपीकिशन स्वामी, कुरड़ाराम, साहिल अठवाल, जेपी सोनी, बसंत प्रजापत, शाहरूख खान, दिनेश शर्मा, सचिन त्यागी, खुशल खला व अन्य परिषद सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।