रेल किराये में छूट देने बाबत अध्यक्ष आरएल कक्कड़ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा

0
140

हनुमानगढ़। राजस्थान पेंशनर समाज हनुमानगढ़ जंक्शन ने गुरूवार को रेल मंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव को ज्ञापन देकर वरिष्ठ नगारिको को रेल किराये में छूट देने बाबत अध्यक्ष आरएल कक्कड़ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कोरोनाकाल से पूर्व रेल मंत्रालय ने देश के वरिष्ठ नागरिको को रेल किराये में छूट दे रखी थी, करोनाकाल में गाडियों के चलन में काफी फेर बदल हुआ तथा इसी काल खण्ड में रेल मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिको को रेल किराये में जो छूट वर्षों पहले से जारी थी उनसे बिना किसी खास कारण के बंद कर दिया गया था।

अब तक यह सुविधा जो वरिष्ठ नागरिको को मिलती थी पुन लागू नहीं किया गया जबकि प्रधानमंत्री महोदय देश के वरिष्ठ नागरिको के प्रति अब भी आदर का भाव रखते है तथा अब तो रेल मंत्रालय और भी प्रगतिशील योजनायें उठाकर देश के नागरिका का ओर भी सुविधायें दी जा रही है। राजस्थान पेंशनर समाज हनुमानगढ़ जंक्शन ने रेल मंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर वरिष्ठ नागरिको को किराये में छूट को पुनः चालू करने की मांग की। इसी के साथ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष को चन्द्रयान 3 की सफलता की बधाई भी दी। इस मौके पर अध्यक्ष आरएल कक्कड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश रहेजा, कोषाध्यक्ष रमेश दर्गन, अशोक कुमार खत्री, देवकीनंदन चोटिया, , ललित कुमार चड्ढ़ा, बनारसीदास बत्ता, सुभाष सेतिया, सतीश कुमार शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।