हनुमानगढ। आदर्शनगर के ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर गांव आदर्शनगर हेतु सेमनाले पर बस स्टैण्ड की स्वीकृति दिलवाने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गाव आदर्शनगर एक हजार की आबादी वाला क्षेत्र है, जो कि 1962 से बसा हुआ है। इस क्षेत्र के ग्रामवासियों का कहना है कि यहां पर बस स्टैण्ड की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्रामीण युवाओ को विद्यालय एवं शहर में कॉलेज जाने के लिए काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। आलम यह है कि यहा पर रोडवेज बस व लोक परिवजन बसे रूकती नहीं है।
इससे आने-जाने में भी छात्र छात्राओं का काफी रुपया खर्च होता है। गाव आदर्शनगर हेतु समनाले पर बस स्टैण्ड को स्वीकृत करते हैं वो इसी सड़क पर आदर्शनगर, बिजारणियां वाली ढाणी, 22-23 एनडीआर, 2 एमडब्ल्यूएम चक के वासियों को आने जाने में सुविधा होगी, बस स्टैण्ड स्वीकृत होने से छात्र-छात्राओं को भी पढ़ने के लिए आने-जाने में सुविधा मिलेगी। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गाव आदर्शनगर हेतु सेमनाले पर बस स्टैण्ड की स्वीकृति दी जाये ताकि ग्रामीणों एवं छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिल सकें। इस मौके पर अर्जुन सहारण,प्रकाश,अजय पूनिया,अक्षय ज्याणि, अनिल, सौरभ, मांगीलाल, अजय, राहुल राव, अरविंद, अजय बेनीवाल केवल काकड़ व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।