नशे के कारोबार पर रोकने, अंकुश लगाने बाबत ज्ञापन सौंपा।

0
133
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को  नशे के कारोबार पर रोकने, अंकुश लगाने बाबत जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ में नशे का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है, जिला प्रशासन द्वारा इसकी रोकथाम के लिए गत वर्षों में अनेक प्रयास किये गये लेकिन उसमें नाम मात्र सफलता ही प्राप्त हुई तथा नशा चढ़ता ही गया। हनुमानगढ़ का युवक इसका शिकार हुआ। कॉलेजों के बाहर, सार्वजनिक पार्कों में नशे के दलाल देखे जा सकते हैं। युवक नशे के लिए धन प्राप्त न होने से चोरी, चेन स्नेचिंग व लूट आदि घटनाओं को अंजाम देते हैं जिससे जिले में फ्राईम भी बढ़ रहा है। शराब की दुकानों पर रात्री 8.00 बजे के बाद भी चोरी छिपे शराब की विक्रय की जा रही है तथा आधी रात तक शराब बिकती है। इसकी भी रोकथाम की जाये। राष्ट्रीय युवक परिषद जिला पुलिस से प्रभावी कार्यवाही की अपेक्षा रखती है। विशेष दल का गठन करें जिसका नेतृत्व सर्किल ऑफिसर स्तर का अधिकार के पास हो। इस टीम में 11 पुलिस कांस्टेबल हो। राष्ट्रीय युवक परिषद के सदस्य नशा रोकने में पुलिस का सहयोग करेगें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, सचिन त्यागी, टोनी, ओमप्रकाश,  सुखदेव सिंह, रतन धवल, विरू सारसर, दीपक वर्मा, पवन सैन, लीलाधर व अन्य सदस्य मोजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।