महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने बाबत ज्ञापन सौंपा।

0
330
हनुमानगढ़। माली सैनी समाज समिति, हनुमानगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को 11 अप्रल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने बाबत अध्यक्ष राजकुमार तंवर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 11 अप्रैल को महान समाज सुधारक महान क्रांतिकारी एवं शिक्षा के अग्रदुत महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल केन्द्र सरकार व राज्य सरकार मानती है, लेकिन इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित नही किया गया है। अन्य महापुरुषों के जन्मदिन को अवकाश घोषित है, इसलिये राज्य सरकार से माली सैनी समाज समिति मांग करती है कि 11 अप्रैल के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष राजकुमार तंवर, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोलिया, सचिव श्रवण बालाण, कोषाध्यक्ष हर्षदेव भाटी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सतपाल बालाण, ओमप्रकाश बालाण, अरमजीत शाक्य, ओमप्रकाश टाक व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।