साम्प्रदायिक विवाद करवाने के विरूद्ध निन्दा प्रस्ताव पारित करते हुए ज्ञापन सौंपा

0
124

हनुमानगढ़। सर्व समाज के बैनर तले डबली गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दिनांक 5.5.2023 को डबली राठान में घटित हुई घटना का विषय बनाकर साम्प्रदायिक विवाद करवाने के विरूद्ध निन्दा प्रस्ताव पारित करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 5 मई 2023 को गांव डबली राठान में एक घोर घटना घटित हुई जिसकी सर्व समाज एवं मुस्लिम समाज घोर निन्दा प्रकट करता है तथा सर्व समाज एवं मुस्लिम समाज पीड़ित पक्ष के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आज भी खड़ा है। उक्त घोर घटना से सर्व समाज एवं मुस्लिम समाज काफी आहत है। परन्तु कुछ लोग इस घटना का विषय बनाकर साम्प्रदायिक विवाद फैलाने का प्रयास कर रहे है।

हालाकि उक्त घटना घटित होने के बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ ही घन्टों में मुलजिमान को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके लिए सर्व समाज एवं मुस्लिम समाज जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते है। वर्तमान में हुई उक्त घटना व भविष्य में अगर किसी भी समाज के व्यक्ति के साथ इस प्रकार की घटना घटित होती है तो सर्व समाज एवं मुस्लिम समाज पीड़ित पक्ष के साथ रहेगा तथा मुलजिमान के खिलाफ अपनी आवाज बुलन्द रखेगें। सर्व समाज ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर उक्त घटना को विषय बनाकर डबली में साम्प्रदायिक विवाद पैदा करने वाले व और जाति समाज पर द्वेषभावना फैलाने वाले दोषियों पर तत्वरित कार्यवाही की जाये जिससे कि हिन्दू मुस्लिम भाईयों का भाईचारा बना रहे।

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 70 से अधिक सालों से डबली में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी भाईचारे के साथ निवास कर रहे है व हर सुख दुख में एक दूसरे के साथ खड़े होते है परन्तु पिछले कुछ समय से छोटी घटना को हिन्दू मुस्लिम विवाद का रूप दिया जा रहा है जो कि गलत है। उन्होने जिला कलक्टर को उक्त मामले में तवरित कार्यवाही करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है जिससे कि हिन्दू मुस्लिम सिख भाईचारा कायम रहे। इस मौके पर सरपंच जगतार सिंह, श्यान मोहम्मद, शकूर मोहम्मद, संदीप शर्मा, विक्रम बाजीगर, अमन कुमार, रवि कुमार, सुखविन्द्र सिंह, गुरदास सिंह, राजेन्द्र कुमार, मनीष बाजीगर, नाजम अली, मोहम्मद रफी, मुन्सफ अली खेरूआला, इस्माइल मोहम्मद, इस्ताक अली नवां, अब्दुल हाफिज पार्षद सहित सर्व समाज के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।