विभिन्न समस्याओं के निराकरण कराने को लेकर ज्ञापन दिया।

0
180

संवाददाता भीलवाड़ा। प्रसाशन गाँवो के संग अभियान में ग्राम ख़ामोर में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रभारी सचिव गेंगाराम को ज्ञापन सौपा।
जिला परिषद सदस्य एडवोकेट शिवराज कुमावत ने बताया कि शाहपुरा जिला अस्पताल में सोनाग्राफी के लिए डॉक्टर की नियुक्ति की जावे,सम्पूर्ण क्षेत्र में अनियमित वर्षा के कारण सभी फसले80प्रतिशत से 100 प्रतिशत खराब हो गई जिसका आंकलन कराकर मुआवजा दिया जाये,प्रतिदिन अधिकांश समय बिजली आपूर्ति बाधित रहती है जिससे जनता में भारी आक्रोश है शीघ्र समाधान कराया जाए, चना,सरसों के बीज अनुदान का वितरण तुरन्त कराया जाए, शाहपुरा,फुलिया क्षेत्र में डीएपी तुरन्त उपलब्ध कराया जाए, खाद्य सुरक्षा को पोर्टल तुरंत प्रभाव से चालू कराया जाए, सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रभारी सचिव गेंगाराम व जिला कलेक्टर शिवप्रकाश नकाते निराकरण कराने का आश्वासन दिया ।
ज्ञापन देते समय जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत, एससी मोर्चा जिलामहामंत्री एडवोकेट अविनाश जीनगर, किसान मोर्चा जिलामंत्री सावर लाल गुर्जर सहित स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।