फसल खराबे को लेकर सही गिरदावरी करवाने को लेकर ज्ञापन दिया

225

संवाददाता भीलवाड़ा। फूलियाकला उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को मुख्यमंत्री के नाम अनावृष्टि को लेकर ज्ञापन दिया। अखिल भारतीय किसान संघ के उपाध्यक्ष रतन लाल वैष्णव ने बताया कि खरीफ फसल 2021 में सम्पूर्ण पंचायत समिति क्षैत्र कि समस्त पंचायतों के सभी ग्रामों में उडद, ज्वार, मक्का, मूगंफली, मूंग, तिल्ली, आदि कि फसले खराबे की भेंट चढ़ गई। इस वर्ष लगभग सामान्य से शून्य वर्षा हुई है।जिस के कारण फसले पूरी तरह खराब हो गई है। हमारी मांग की है कि
सही रूप में प्रत्येक खेत में जाकर गिरदावरी कि जाये। सम्पूर्ण क्षैत्र में 80 से 90 प्रतिशत खराबा का आंकलन है लेकिन मौका स्थिति से आंकलन करवा रहे है। आम किसान अपनी पीड़ा लेकर आप के माध्यम से मांग करता है कि खराबें का सही आंकलन होकर उचित मुआवजा मिलें। ज्ञापन देते समय घीसु नागा, राधाकिशन खटीक, रामदयाल झाडेला, विनोद सेन, प्रहलाद सेवदा, किशन लाल, शंकर पटेल, आत्माराम साहू, बनवारी जाट, महावीर शर्मा, संजय खटीक, ओमप्रकाश सेन, रामपाल टाटड सहित सभई किसान उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।