संत शिरोमणि संत रविदास महाराज की जयंती की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

0
108

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर रैदास नवयुवक मण्डल मंदिर समिति धानेश्वर की बैठक रविवार कोbशाहपुरा में दूरदर्शन केन्द्र के पास पार्क में सम्पन्न हुई जानकारी के अनुसार संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर निर्माण पर दूरदर्शन केंद्र के पास बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शाहपुरा जिले के रैदास ऐरवाल समाज के समस्त सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में पवित्र धाम धानेश्वर में संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर निर्माण पर चर्चा कर रूपरेख पर विस्तृत चर्चा की गई। नवयुवक मण्डल में कई नए सदस्य भी जोड़े गए जो निर्माण कार्य मे सहयोग करेंगे।आगामी वर्ष फरवरी माह में संत रविदास जी की जयंती के भव्य आयोजन पर चर्चा की गई व रुपरेखा तैयार करने के लिए रमेशदास रैदास, ईमरतलाल अहिरवार,नरेश रैदास खुड़तल को जयंती की जिम्मेवारी के साथ रूपरेखा तैयार कर सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की। बैठक में,जगमोहन ,जीतेन्द्र ऐरवाल,महावीर भीलवाड़ा, हरिओम अहिरवार, हेमराज ऐरवाल, रामकिशन डोहरिया, रामकिशन मुहल्ला, सोनू भीलवाड़ा,जमना लाल बास्टा, दीपक आदि कई सदस्य उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।