छात्रावास के विकास को लेकर बैठक का आयोजन किया

0
113

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर कलिंजरी गेट स्थित जाट छात्रावास में छात्रावास के विकास को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार जिला शाहपुरा में स्थित एकमात्र जाट छात्रावास के विकास को लेकर जाट समाज के गणमान्य समाज़न की बैठक कलिजरी गेट स्थित छात्रावास में संपन्न हुई। बैठक में बन्ना लाल जाट ने समाज के लोगों को आवाहन किया कि अब शाहपुरा जिला बन चुका है और जिले की एकमात्र छात्रावास का विकास जिले के अनुरूप होना आवश्यक है जिसके लिए समाज के सभी लोगों को आपस में जोड़कर छात्रावास को जिला स्तरीय रूप देना आवश्यक है रामप्रसाद चौधरी ने छात्रावास की अपनी निजी आय बढाए जाने के लिए छात्रावास के बाहर व्यवसाई दुकानों का निर्माण करवाने एवं इस हेतु नक्शा व स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण कराए जाने का सुझाव दिया।बैठक में शंकर लाल कुड़ी ,राजेश जाट ,रामधन जाट, शांतिलाल जाट, जगदीश जाट , लक्ष्मण भदाला ,सांवरलाल गोरा, रतनलाल सोराणा ,बालूराम जाट, हंसराज जाट रायनगर सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।