केसरिया महापंचायत की तैयारियों को लेकर हनुमानगढ़ में बैठक आयोजित।

0
184
हनुमानगढ़। राजपूत समाज की 2 अप्रैल को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित केसरिया महापंचायत में हनुमानगढ़ इलाके की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर रविवार को राजपूत समाज के युवाओं की बैठक जंक्शन स्थित करणी धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में 2 अप्रैल को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली केसरिया महापंचायत को सफल बनाने के लिए हनुमानगढ़ के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं किसान नेता डॉ. सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ ने कहा कि केसरिया महापंचायत में राजपूत समाज के लाखों लोग पहुंचेंगे,समाज की मांग है कि क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन हो,ईडब्लयुएस को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया जाए और ईडब्लयुएस धारियों को ओबीसी की तर्ज पर पंचायत चुनाव और नगर निगम चुनाव में आरक्षण दिया जाए। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा राजपूत हैं, हम जनगणना कराने के लिए भी तैयार हैं,जब सरकार ने सभी समाजों के बोर्ड बना दिए हैं तो क्षत्रिय समाज के लिए अभी तक महाराणा प्रताप बोर्ड,या क्षत्रिय कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। हमें भी अपना अधिकार चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए बाल कल्याण समिति के सदस्य एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने कहा कि समाज के हक में आने वाली युवा पीढ़ी के लिए केसरिया महापंचायत रखी है।
पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने ही आर्थिक पिछड़ों व सवर्णों की बात की और यह आरक्षण लिया। इसका बेनिफिट राजस्थान में मिल रहा है लेकिन केंद्र की भर्तियों में नहीं मिल रहा। हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार भी हमें इसका लाभ दें। आयोजित बैठक को दीपक सिंह नरूका,सोनू शेखावत,अनिल राठौड़ ने संबोधित करते हुए हनुमानगढ़ इलाके के राजपूत युवाओं से आह्वावान किया कि जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 2 अप्रैल को होने वाली केसरिया महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर हनुमानगढ़ इलाके का योगदान सुनिश्चित करें। वही बैठक में 2 अप्रैल को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली केसरिया महापंचायत में 1 तारीख की शाम को बड़ी संख्या में हनुमानगढ़ से राजपूत समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हनुमानगढ़ के युवा जयपुर के लिए कूच करेंगे बैठक में महावीर सिंह राठौड़,धर्म सिंह शेखावत,सत्या सिंह, प्रेम सिंह भाटी,सुनील सिंह चौहान,शिवराज सिंह शेखावत,सहदेव सिंह,भानु प्रताप सिंह,राजेश सिंह,दीपक कुक्कड़,संतोष त्रिपाठी,भानु शर्मा सहित अन्य युवा मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।