विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

0
211
हनुमानगढ़। टाउन के गुरुद्वारा सुखा सिंह मेहताब सिंह में बुधवार को एचडीएफसी बैंक द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बैंक कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ब्रांच ऑपरेशन हेड आशीष कुमार ने कहा रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान है आज हम सब सौभाग्यशाली हैं कि किसी जरूरतमंद को हम लोगों का रक्त काम आएगा। शिविर की शुरुवात बैंक कर्मी शाइना, नीतू शर्मा द्वारा रक्तदान कर की गई। रक्तदान शिविर में 65 लोग पंजीकृत हुए जिसमें सब लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर क्लस्टर हेड सुशील कुमार बिश्नोई, हरशूल रामचंदानी, जगदीप सिंह ,राजवीर सिंह, आशीष गर्ग, शाइना, भारती लड्ढा, नीतू शर्मा, हनी गोयल , मनदीप सिंह, विकास कुमार, अलीशा सेतिया, आस्था गर्ग, पार्वती, सोहन सिंह मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।