लखनऊ: गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक युवक मालगाड़ी के उपर चढ़ गया। जैसे ही उसने सेल्फी लेने के लिए हाथ ऊपर किया, वो वैसे ही ओएचई लाइन से चिपककर झुलस गया। आनन-फानन में जीआरपी मौके पर पहुंची और युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रात आठ बजे उसकी मौत हो गई। युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बेगमपुरा एक्सप्रेस से माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहा था।
फैजुल्लागंज के मौर्याटोला निवासी ननकऊ का 25 वर्षीय पुत्र संदीप मौर्या अपनी गर्लफ्रेंड सहित 26 लोगों के साथ गुरुवार शाम चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचा। दिसम्बर में दोनों की शादी होनी थी। उन्हें बेगमपुरा एक्सप्रेस से जम्मूतवी जाना था। चूंकि, ट्रेन प्लेटफॉर्म नम्बर छह से शाम छ: बजे रवाना होती है। इसलिए युवक गर्लफ्रेंड के साथ सात नम्बर प्लेटफॉर्म की ओर चला गया। जहां एक मालगाड़ी खड़ी थी। पहले वह ट्रेन के नीचे से दूसरी ओर निकल गया और देखते ही देखते ट्रेन की छत पर चढ़ गया।
गर्लफ्रेंड का इम्प्रेस करने के लिए सेल्फी खींचने की बात कहकर जैसे ही उसने हाथ ऊपर उठाया, ओएचई (हाईटेंशन लाइन) से चिपककर झुलस गया। झटके से वह ट्रेन की छत पर औंधे मुंह गिर गया। आसपास खड़े लोगों ने जैसे ही यह दृश्य देखा, जीआरपी को सूचना दी।
आनन-फानन में जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। ओएचई लाइन में बिजली सप्लाई बंद कराई गई और जीआरपी सिपाही ने ट्रेन पर चढ़कर युवक को नीचे उतारा। संदीप को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां रात आठ बजे युवक की मौत हो गई।
नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें
- ईशा देओल ने जड़ा था अमृता राव को फिल्म के सेट पर थप्पड़…!
- ये ऐप आपको बता देगा कल क्या होने वाली है पेट्रोल-डीजल की कीमत
- चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत को रहना होगा चौकन्ना, इन 5 वजहों से हरा सकता है पाकिस्तान
- इस बार Father’s Day हो जाएगा 107 साल का, जानिए इसके पीछे की कहानी
- दुनिया के सबसे शक्तिशाली शख्स डोनाल्ड ट्रंप पर 20 अरब का कर्ज…
- Nokia 3 की बिक्री भारत में शुरू, साथ में मिल रहा है 5GB फ्री डाटा
- यहां है 12 पास के लिए ढेरों सरकारी नौकरियां, करें अप्लाई
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)