Film controversy: अगर पद्मावती रिलीज हुई तो जल उठेंगे देशभर के सिनेमा घर

487

मुम्बई: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को रिलीज होने में बस कुछ दिन शेष हैं ऐसे में करणी सेना ने अपना विरोध तेज कर दिया है। करणी सेना के चीफ ने कहा, दीपिका पादुकोण एक नाचने वाली है। फिल्म में राजपूत रानी की गलत छवि पेश की गई है। अगर फिल्म रिलीज हुई तो हम सिनेमाघर जला देंगे। राजस्थान के कोटा जिले में एक सिनेमाघर में तोड़फोड़ की भी खबर आई है। जिसके विरोध में दीपिका पादुकोण ने कहा, हम कैसे राष्ट्र में रह रहे हैं। विरोध डराने वाला, हम किस ओर जा रहे हैं।

देशभर में करणी सेना समेत कई राजपूत संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में भी सेना कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर गुस्सा जाहिर किया। बेंगलुरु में करणी सेना ने कहा, ‘हम यह फिल्म नहीं देखना चाहते। किसने कहा कि हमें ये फिल्म देखनी है।

भंसाली ने 3 मिनट का ट्रेलर जारी किया है। क्या हिंदुस्तान उसके बाप का है। हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। हम हमारी जान दे देंगे।’ उन्होंने कहा, जब तक फिल्म पूरी तरह से बैन नहीं हो जाती हम अपना विरोध जारी रखेंगे। यह हमारे राजपूत समाज की बेइज्जती है। इस फिल्म को दिखाने की कोई जरूरत नहीं है।’

गौरतलब है कि सोमवार को फिल्म इंडस्ट्री के पांच संगठनों ने बैठक कर कहा कि सरकार को पद्मावती की रिलीज के लिए सुरक्षित माहौल देना चाहिए। भंसाली को मिल रही धमकियों और पद्मावती पर विरोध के खिलाफ मनोरंजन जगत के पांच संगठन 16 नवंबर को 15 मिनट के लिए शूटिंग पर रोक लगाकर अपना विरोध जाहिर करेंगे। उससे पहले दीपिका ने कई सवाल खड़े किए हैं।

deepika-padukone-padmavati_650x400_71507535918

फिल्म को लेकर दीपिका के तेवर-

दीपिका ने कहा, ‘फिल्म की रिलीज बहुत जरूरी है और इसे रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता।’ दीपिका ने कहा, ‘एक महिला के रूप में मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर और इस कहानी को दुनिया को बताने के लिहाज से बेहद गर्व महसूस कर रही हूं। ये एक ऐसी कहानी है जिसे जरूर बताया जाना चाहिए।’

कांग्रेस-भाजपा नेताओं का विरोध-

फिल्म का विरोध सिर्फ बीजेपी ही नहीं कांग्रेस और दूसरे दलों ने भी की है। बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री उमा भारती, अनिल विज और साक्षी महाराज जैसे नेताओं ने इसका विरोध किया है। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और राजपूत नेता शंकर सिंह वाघेला ने भी फिल्म की रिलीज का विरोध किया है।

padmavati

राजस्थान के गृहमंत्री का बयान-

गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि फिल्म अभी तक सेंसर बोर्ड से पारित नहीं हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसी का हवाला देकर एक याचिका खारिज की है। अपनी बात कहने एवं विरोध-प्रदर्शन करने का हक सभी को है। लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी कदम उठाए जाने चाहिए, उठाए जाएंगे। कोटा में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Ranveer-Padmavati

बता दें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मंगलवार को एलान किया कि 19 नवंबर को राजपूत समाज ही नहीं, बल्कि सभी समाज के लोग दिल्ली में एकत्रित होकर फिल्म का विरोध करेंगे। दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में विरोध प्रदर्शन होगा। फिल्म पर रोक नहीं लगाने की स्थिति में 30 नवंबर को राजस्थान बंद का आह्वान किया जाएगा। फिल्म की संभावित रिलीज की तारीख एक दिसंबर है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)