विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया

129

हनुमानगढ़। जंक्शन वाल्मीकी चौक पर रविवार को मकर सक्रांति के अवसर पर वाल्मीकी धर्मशाला लंगर कमेटी द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे की शुरूवात मुख्य अतिथि पूर्व उपसभापति नगीना बाई, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, अध्यक्ष विनोद अठवाल, सचिव किस्मत कुमार द्वारा भगवान वाल्मीकी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन समिति अध्यक्ष विनोद अठवाल ने बताया कि समिति द्वारा क्षेत्र की सुख स्मृद्धि की कामना को लेकर हर वर्ष भण्डारे का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत इस वर्ष भी विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। उक्त आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष विनोद अठवाल, सचिव किस्मत कुमार, विक्की अठवाल, बिहारीलाल, मुकेश अठवाल, संतलाल किडोलिया, धीरज कुमार, सुरेश जावा, डॉ. शांतिलाल जावा व अन्य समाज के लोगों का सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।