प्रतिमा अनावरण समारोह के अवसर पर विशाल आम सभा का आयोजन किया

0
218
हनुमानगढ़। उत्तरी भारत के कद्दावर जननेता पूर्व सांसद विधायक स्व. कामरेड शोपत सिंह मक्कासर की प्रतिमा अनावरण समारोह के अवसर पर विशाल आम सभा का आयोजन किया गया। सभा की शुरुआत जन नाट्य मंच के कलाकारों द्वारा कॉमरेड  शोपत सिंह की जीवनी पर बनाए हुए गीत द्वारा की गई। सभा में बोलते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक माकपा राज्य सचिव कॉमरेड अमराराम ने कहा कि कामरेड शोपत मक्कासर जन नेता थे। उन्होंने ताउम्र किसानों मजदूरों मजदूरों गरीबों के लिए संघर्ष किया वह उत्तरी भारत के कद्दावर नेता थे। उनके नेतृत्व में हनुमानगढ़ गंगानगर जिले की जनता के साथ पूरे राजस्थान में बड़े-बड़े आंदोलन हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कामरेड हेतराम बेनीवाल ने कहा कि कामरेड शोपत सिंह आमजन की आवाज बनकर पूरे संभाग की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखते ही नहीं थे बल्कि उन्हें पूरा करवाने के लिए दिन-रात संघर्ष करते थे। उन्होंने कहा कि कामरेड शोपत सिंह का संघर्ष ओर मंगदर्शन ही है जो आज गरीब व्यक्ति के साथ हो रहे जुल्मों पर बुलंदी से आवाज उठाई जाती है और किसी पर भी अत्याचार नहीं होने दिया जाता।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने कहा कि नगर परिषद द्वारा उक्त मार्ग पर नाला निर्माण के लिए सीआईटीयू से निवेदन किया गया था परंतु इनके द्वारा नगर परिषद की वर्षों की समस्या को हल करते हुए भवन की पूरी जगह नगर परिषद को सुपुर्द की जिस कारण नगर परिषद द्वारा लगभग ₹50 लाख की लागत से अष्टधातु की कामरेड शोपत सिंह की राजनीतिक कद के मूर्ति लगाकर इस चौक को सुसज्जित किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद सदैव इस सहयोग के लिये सीटू की आभारी रहेगी। सभा को संबोधित करते हुए विधायक कामरेड बलवान पूनिया ने कामरेड शोपत सिंह के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी है जब हम उनके दिखाएं मार्गदर्शन पर चलते हुए आमजन को न्याय दिलाने में जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि कामरेड शोपत सिंह किसान मजदूर और जरूरतमंद की आवाज बनकर संसद में गूँजते थे। उन्होंने कहा कि उन्हीं की बदौलत थी आज मैं विधायक और हमारी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे हैं।
सभा का संचालन कॉमरेड बहादुर सिंह चौहान, कॉमरेड सुरेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। सभा में उपस्थित लोगों से आह्वान किया गया कि सरसों और गेहूं की खरीद में किसान से लूट न हो उसके लिए संघर्ष किया जाएगा । सभा के पश्चात समस्त अतिथियों द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया, मूर्ति अनावरण के मौके पर बारिश के बीच विशेष रूप से ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा की गई। उपस्थित जनमानस द्वारा कामरेड शोपत सिंह अमर रहे के नारों से माहौल गुंजायमान कर दिया। ज्ञात रहे कि हनुमानगढ़ में एकमात्र राजनेता की मूर्ति कामरेड शोपत सिह की मूर्ति लाल चौक पर लगी हुई है। इस मौके पर माकपा राज्य सचिव पूर्व विधायक कॉमरेड अमराराम, पूर्व विधायक कॉमरेड हेतराम बेनीवाल, भादरा विधायक कामरेड बलवान पूनिया ,माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड रामेश्वर वर्मा, किसान सभा जिला महासचिव कॉमरेड मंगेज चौधरी, माकपा जिला सचिव कामरेड रघुवीर सिंह वर्मा, हनुमानगढ़ नगर परिषद चेयरमैन श्री गणेश राज बंसल, हनुमानगढ़ विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र चौधरी, पार्षद सुमित रिणवा, पार्षद गौरव जैन, पार्षद शेर सिंह ढिल्लो, पार्षद जगदीप सिंह विक्की, व्यापारी प्यारेलाल बंसल, माकपा तहसील सचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य, कामरेड आत्मा सिंह , कामरेड मनीराम मेघवाल ,डीवाईएफआई राज्य सचिव कामरेड जगजीत सिंह जग्गी, मक्कासर सरपंच कॉमरेड बलदेव सिंह, गोलूवाला सरपंच कॉमरेड जगदीश सारस्वत, बार संघ अध्यक्ष जितेंद्र सारस्वत, प्रेम बंसल, महादेव भार्गव ,अमर सिंह सिहाग, भरत सिंह, सरपंच सतवीर झांसल, कमला मेघवाल चंद्रकला वर्मा सरबजीत कौर पूर्व पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़ सहित हजारों की संख्या में किसान मजदूर छात्र नौजवान एवं महिलाएं मौजूद थी। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रघुवीर सिंह वर्मा ने बताया कि कॉमरेड शोपत सिंह का मान और सम्मान आज भी उतना है। सभा में हजारों की संख्या में जिस तरह से लोग आए हैं यह साबित करता है की शोपत सिंह के प्रति लोगों की कितनी आस्था है। प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व नेताओं ने भाग लिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।