श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज के 356 वें प्रकाशोत्सव पर विशाल नगरकीर्तन निकाला

0
115

हनुमानगढ़। टाउन के निकट गांव गुरूसर में स्थित गुरूद्वारा श्री सिंघ सभा में सरवंश दानी साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज के 356 वें प्रकाशोत्सव पर विशाल नगरकीर्तन निकाला, ग्रंथी बाबा गुरदयाल सिंह ने ईलाके की सुखशान्ति,खुशहाली,अमनचौन कि अरदास कि। उसके पश्चात पंज प्यारों की अगुवाई में विशाल नगरकीर्तन गुरूद्वारा साहिब से शुरू होकर गांव के प्रत्येक गली महोल्ला व ढाणीयो होते हुये सायं 6 बजे गुरूद्वारा साहिब में वापीस पहुचा,गुरूद्वारा प्रबन्ध कमेटी के प्रधान लखवीर सिंह,सकैट्री अग्रेज सिंह मान,उपप्रधान रणजीत सिंह बराड़ ने बताया कि भव्य नगरकीर्तन में साधसंगत द्वारा दो दिनों से गांव के रास्ता कि साफ सफाई की गई,जॅहा जॅहा से नगर किर्तण निकलना था वहा पर एक दम पुरा रास्ता साफ कर दिया और विशेष तौर से पधारे कविसरी जत्था भाई हरदेव सिंह लालवाई व पंथक रागी जत्था अते हजूरी जत्था ने गुरू के इतिहास का बखान कर संगतों को निहाल किया व गतका पाटी बाबा दीप सिंह खालसा फौज संगरीया द्वारा अस्त्र शस्त्र का जोहर दिखाकर संगतो को निहाल किया ।

उन्होने ने बताया श्री गोविन्द्र सिंह जी ने धर्म,देश अते मजलूमा दी रक्षा लई अपना सरंवंश,माता-पिता अते चारे जिगर दे टुकड़े वार खुद को भी वार कर साडी शान अते आन नू बनाये रखा, सो उस चोजी प्रीतक दा उत्सव मनाया जा रहा हे ।  हैडग्रंथी ने बताया कि कल प्रात 10ः00 बजे गुरू साहिब में रखे गये अखण्ड पाठ के भोग डाले जायेगे व खुले दीवान सजाये जायेगे जिस में ढाडीजत्था,कवीसरी, गुणीज्ञाणी,कथावाचक गुरू के इतिहास का बखान करेगे। गुरू का लंगर अटूट बरताया जायेगा। इस मोके पर गंाव गुरूसर व आसपास कि ढाणीयो कि संगत व सेवादारो ने नगर किर्तन में पुष्प वर्षा कर व जगह जगह गुलाब जामुन,बुंदी,बैड पकोड़े,चाय का लंगर लगाकर सहयोग किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।