श्रीगुरूतेग बहादर साहिब के शहीदी दिहाड़े के उपलक्ष्य में विशाल समागम का आयोजन

0
184

हनुमानगढ़। गुरूद्वारा श्रीगुरू तेग बहादर साहिब हनुमानगढ़ जंक्शन में श्रीगुरू तेग बहादर साहिब जी पातशाही 9 वीं दा शहीदी दिहाड़े के उपलक्ष्य में रविवार को जंक्शन गुरूद्वारा साहिब में विशाल समागम का आयोजन किया गया। रविवार को प्रातः श्रीअखण्ड पाठ साहिब के भोग के पश्चात विशाल समागम का आयोजन किया गया। समागम में कथा वाचक ज्ञानी हरजीत सिंह हरमन शाहाबाद माकंड़ा, ढाडी जत्था भाई जसविन्द्र सिंह अब्बुल खुराना, गिल छिन्द्रपाल सिंह अर्शीमान वालीया, भाई सिमरत सिंह पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने कथा कीर्तन कर संगतों को निहाल किया। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के मुख्य सेवादार अजीत सिंह लेघा ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत विश्व के इतिहास में अद्वितीय है।

“गुरु ने आस्था की रक्षा के लिए शहादत देकर दुनिया भर के लोगों के मन से डर को दूर किया। गुरु साहिब की शहादत सिखों के साथ-साथ पूरी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। प्रबंधक समिति के उपप्रधान दर्शन सिंह धालीवाल ने कहा कि जिस प्रकार गुरु जी ने कौम की रक्षा के लिए अपने आप को कुर्बान कर दिया। उसी प्रकार हमें भी उनकी शिक्षाओं को जिंदगी में असल रूप में धारण करते हुए मानवता की भलाई तथा तरक्की के लिए सोच रखते शिक्षा को अच्छे तरीके से ग्रहण करना चाहिए। गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। इस मौके पर सभापति हरनेक सिंह मान, सरदार महेन्द्र सिंह संधू, जलंधर सिंह, अजीत सिंह, दर्शन सिंह, ग्रंथी कपूर सिंह सहित अन्य सेवादारों मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।