श्री गुरूनानक देव कि 556 वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में विशाल समागम का आयोजन

0
21

हनुमानगढ़। गुरूद्वारा गुरूनानक सर दरबार प्रेमनगर हनुमानगढ़ टाऊन में श्री गुरूनानक देव कि 556 वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में विशाल समागम का आयोजन किया गया। प्रातः श्रीअखण्ड पाठ साहिब के भोग के पश्चात खुले दीवान सजाये गये जिसमें रागी जत्था सुखवीन्द्र सिंह सिंगपुरा बठिण्डा ने गुरू की वाणी का बखान कर संगतों को निहाल किया। समागम के पश्चात क्षेत्र की खुशहाली की अरदास के साथ समाप्ति की गई। पाठ भोग से पूर्व आज सुबह 9.15 बजे गुरूद्वारा में एक हाल कि नींव पत्थर नगर परिषद सभापति सुमित रिणवां व वार्ड पार्षद प्रेम मेघवाल,प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो,उपप्रधान अमरजीत सिंह कोड़ा,कोषाध्यक्ष जगदीप सिंह, जगदीश सिंह मुत्ती,कमलजीत सिंह धन्जू,कपूर सिंह कोड़ा,हरदयाल सिंह मुती,बलवीन्द्र सिंह सरपंच, डाक्टर अमृतपाल सिंह, करनैल सिंह,राजवीर सिंह, लाभ सिंह,बग्गा सिंह जज, सोहन सिंह मरोक,सतेन्द्र सिंह, शुभेन्द्र सिंह शेरी,गुरनाम सिंह,सुखदेव सिंह मरोक,जसवीर सिंह जज, नरेश छाबड़ा,बलवीन्द्र सिंह, ने सयुक्त रूप सिंह हैडग्रन्थी भाई जोगिन्द्र सिंह खालसा ने अरदास कर सो निहाल संत श्री आंकाल के जयकारो के बीच नींव पत्थर रखा।

इस के पश्चात मुख्य अतिथि सभापति व वार्ड पार्षद को गुरूद्वारा कि तरफ से सम्मान प्रतिक देकर सम्मान किया गया । इस मौके पर प्रधान बलकरन सिंह ढिल्लो ने बताया यह हाल 35 बाई 55 का बड़ा हाल बनेगा, जो जल्दी ही बनकर तैयार हो जायेगा। नीव पत्थ्र के पश्चात खुले दिवान सजाये गये जिसमें रागी जत्था, हजुरी जत्था व कथावाचक द्वारा गुरू कि महिमा का बखान किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में साधसंगत ने गुरूद्वारे पहुच कर गुरू का आर्शीवाद लिया व गुरू का प्रसाद ( लंगर) ग्रहण किया । गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आये हुए समस्त श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।