हनुमानगढ़। माघ सुदी दशमी के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शहर के मुख्य बाबा रामदेव मंदिर में विशाल मेला भरा। सुबह से ही श्रद्धालुओ का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया था और पूरा दिन मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शाम की आरती के समय यहां श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी। शाम की महाआरती के मुख्य यजमान सुरेंद्र गोदारा व मनिंदर गोदारा द्वारा सपरिवार बाबा का विधिवत पूजन करवाया जिसके पश्चात महाआरती की गई। पंडित भंवर लाल जोशी, पंडित मनीष, पंडित वासु द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना सम्पन करवाई गई। किसी ने बाबा को नारियल अर्पित किए तो कोई प्रसाद अर्पित कर सुखी जीवन की कामना करता दिखा। श्री बाबा रामदेव मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष भीकमचंद मोहता ने बताया कि मेले में विशेष रूप से करो ना गाइडलाइन की पालना करते हुए मुख्य द्वार पर मास्क एवं सैनिटाइजर की विशेष व्यवस्था की गई है। इस मौके पर साहिल मेहरा, शिवपाल सिंह पंवार, आशीष पारीक, यतीन्द्र, सोनू, मोनू, रोहित शर्मा, लखन, अविनाश, जतिन, हिमांशु, बजरंगी, नीरज मोहता सहित समस्त सेवादारों ने व्यवस्थाए संभाली।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।