श्री गुरु तेग बहादुर साहिब महाराज के शहीदी पर्व पर निकला विशाल नगर कीर्तन

0
379

हनुमानगढ़। धन-धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब महाराज के शहीदी पर्व पर शनिवार को जंक्शन श्री गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा साहिब से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन को देख संगत ने जो बोले सो निहाल… के जयकारे लगाए। नगर कीर्तन से पहले सभापति हरनेक सिंह मान, दर्शन सिंह ने सेवादारों का सरोपा देकर सम्मान किया। नगर कीर्तन फूलों से सुसज्जित पालकी साहिब में शोभायमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज की हजूरी और पंज प्यारों की छत्रछाया में निकाला गया। नगरकीर्तन का पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी ने भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। नगर कीर्तन में हजारों की संख्या में संगत ने वाहेगुरु नाम का सिमरन किया।

वहीं अखंड कीर्तनी जत्थे ने संगत को नाम सिमरन करवाया। नगर कीर्तन में श्रद्धालुओं के उत्साह को देखकर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। माहौल को देखकर सड़क से निकल रहे लोग भी गुरु जी के चरणों में माथा टेके बिना नहीं रह सके। नगर कीर्तन जिस भी गली-मोहल्ले व बाजार से निकला, वहां के स्थानीय निवासियों सहित दुकानदारों ने नगर कीर्तन का जोरदार स्वागत किया। नगर कीर्तन में शामिल संगत के ऊपर पुष्पवर्षा की गई व उनका सत्कार किया गया। गुरूद्वारा प्रबंध समिति के उपप्रधान दर्शन सिंह धालीवाल ने बताया कि गुरूद्वारा श्रीगुरू तेग बहादुर साहिब हनुमानगढ़ जंक्शन से श्रीगुरू तेग बहादुर साहिब जी पातशाही 9वीं के शहीदी दिहाड़े के उपलब्ध में रविवार को श्रीअखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले जायेगे। जिसके पश्चात विशाल समागम होगा जिसमें संत कथा वाचक ज्ञानी हरजीत सिंह हरमन शाहाबाद माकंड़ा, ढाडी जत्था भाई जसविन्द्र सिंह अब्बुल खुराना, गिल छिन्द्रपाल सिंह अर्शीमान वालीया, भाई सिमरत सिंह पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला गुरू की वाणी से संगतों को निहाल करेगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।