एपेक्स क्लब में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

0
151

हनुमानगढ़। एपेक्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा एपेक्स स्थापना दिवस के उपलक्ष्य एवं स्व. श्रीमती किरण देवी खदरिया की स्मृति में टाउन एपेक्स क्लब में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के उद्धाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रणवां, वरिष्ठ चिकित्सक पारस जैन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एपेक्स क्लब अध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। रक्तदान शिविर में लोगो ने बढ-चढकर रक्तदान दिया। क्लब अध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा ने कहा की इस कार्यक्रम का उद्देश्य जीवनदान के लिए किया जा रहा है। तथा लोग जागरूक हो सके और रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाई जा सके। विधायक गणेशराज बंसल ने क्लब द्वारा स्व. श्रीमती किरण देवी खदरिया व एपेक्स क्लब के स्थापना दिवस में लगाये गये उक्त रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से बडा कोई दान नही होता है हर घंटे खुन की कमी से कई लोगो की मौत हो जाती है।

हमारे देश में बहुत बडी समस्या रक्त की कमी का है और इस कमी को पूरा करने के लिए सभी को आगे आना होगा रक्तदान करने से एक दान एक जीवन बचता है वही देने वाले का भी नया रक्त का संचार होता है जिससे हर ब्यक्ति को स्वस्थ रहने का भी एक मूल मंत्र है। सभापति सुमित रणवां ने क्लब के उक्त शिविर की सराहना करते हुए कहा कि शहर की अन्य समाजिक संस्थाओं को एपेक्स क्लब से प्रेरणा लेकर रक्तदान के प्रति आमजन को जागरूक कर शिविरों का आयोजन करने की अपील की। कार्यक्रम में अतिथियों ने रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रोजेक्ट चैयरमैन एपे. कमल खदरीया ने समस्त क्लब सदस्यों व रक्तवीरों का खदरीया परिवार की तरफ से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में एपे. स्व. सुनील सोंधी की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी रेणु सोंधी ने एपेक्स लैब में ईसीजी मशीन भेंट की।

इसी के साथ समाजसेवी सतीश बंसल को क्लब में निरन्तर सामाजिक कार्यो में सहयोग करने पर क्लब द्वारा अभिनंदन किया गया। क्लब सदस्य एपे. कमल खदरीया सहित समस्त क्लब सदस्यों ने अतिथियों का शॉल उढाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष एमपी शर्मा, वरिष्ठ एपे. डॉ. पारस जैन, सचिव एपे. भवानी चाचाण, कोषाध्यक्ष एपे. अशोक अग्रवाल, डीडीजी एपे. राजेन्द्र बैद, एपे. सुरेन्द्र दादरी, एपे. राजेश हिसारिया,  एपे. दिनेश तलवाडिया, एपे. बालकृष्ण खदरीया, एपे. विपिन गगनेेजा, एपे. हरदीप सिंह, एपे. अजय सुखीजा, आईपीपी एपे. इन्द्र पाहवा, एपे. डॉ. बृजेश गौड़, एपे. डॉ. प्रदीप सहारण, प्रोजेक्ट चैयरमैन एपे. कमल खदरीया, एपे. टोनी कालड़ा, एपे. गुरदीप सिंह, एपे. बीएस कण्डा, एपे. डीएस राठौड़, महिला विंग अध्यक्षा अनुराधा सहारण, वरिष्ठ एपे. रेणु सोंधी,  व अन्य सदस्य मौजूद थे। शिविर में सहारण ब्लड़ बैक व ब्लड़ बैक प्रभारी आईके भाटी व टीम, लैब प्रभारी बिन्दर सिंह, छिन्दरपाल सिंह ने विशेष सहयोग दिया। मंच का संचालन डीडीजी एपे. राजेन्द्र बैद ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।