विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

0
151
हनुमानगढ़। शाहिद विंग कमांडर राजेंद्र गोदारा की स्मृति में शनिवार को गांव धोलीपाल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर की शुरुआत विंग कमांडर राजेंद्र गोदारा की  पत्नी मीनू राजेन्द्र गोदारा, माता गुड्डी देवी, सुभाष गोदारा, मनीष गोदारा, शौर्यवीर गोदारा सहित एयरफोर्स के अन्य अधिकारी गणों द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। शिविर में हनुमानगढ़ के अलावा संगरिया, पीलीबंगा रावतसर नोहर भद्र सहित अन्य जगहों से युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। अतिथियों ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। शिविर में 435 यूनिट रक्त संग्रह किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।