विशाल बाईक रैली का आयोजन किया गया

0
71

हनुमानगढ़। नवयुवक सेवा संघ, श्रीझुलेलाल मित्र मंडल, पूज्य सिंधी पंचायत हाउसिंग बोर्ड, भानुशाली सिंधी समाज हनुमानगढ़ द्वारा चेटीचंड महोत्सव व समाज जागृति के उपलक्षय में बुधवार को विशाल बाईक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली को भाजपा नेता अमित सहू, जयकिशन सेवानी, विजय शोभराज, विनोद मोटवानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई शाम को गांधीनगर स्थित झूलेलाल मंदिर में संपन्न हुई। बाइक रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस मौके पर अशोक केवलानी, राजा कारयानी, तुषार लालवानी, रमेश परदनानी, मनु परदनानी, राजेश भदरा व अन्य समाज के महिला एवं पुरुष मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।