संवाददाता भीलवाड़ा शाहपुरा क्षेत्र के अरनिया रासा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोरॉना महामारी के समय से बंद है एक बार भी साफ सफाई नहीं की गई स्कूल में गुटखे तम्बाकू भी दीवारों पर थूक रखे है ग्रामीण सुभम कावड़िया के अनुसार लॉक डाउन से बंद पड़ा विद्यायल में अपार गंदगी भरी पड़ी है विद्यालय की दशा खराब कर रखी है। किसी प्रकार की कोई साफ सफाई नहीं की जाती है। जब युवाओं ने स्कूल में जाकर देखा तो गुटखे तम्बाकू थूक कर दीवारों कि हालत भी बदहाल कर रखी है सुभम कावड़िया व प्रधानाचार्य भगवान बुनक, ग्रामीण युवाओं ने मिलकर विधायक में साफ सफाई की व कचरे को जलाया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।