क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया

0
86

हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड नंबर 16 स्थित दुर्गा व हनुमान मंदिर में क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सुंदरकांड पाठ के मुख्य यजमान नगर परिषद सभापति सुमित रणवा, प्राइवेट कॉलेज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय पूर्व सभापति नगीना बाई पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी थे। अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात पाठ का शुभारंभ किया। आयोजन समिति सदस्य पंडित भुट्टो शर्मा ने बताया कि क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर हर वर्ष सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता है किसी के चलते आज उक्त पाठ का आयोजन किया गया है। उक्त पाठ में भारी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। पाठ के समापन के पश्चात बाबा की महा आरती कर श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।