शुभ सालाना दीवान के तहत निकाली भव्य शोभायात्रा

0
298

हनुमानगढ़ श्री पीरखाना हनुमानगढ़ टाउन द्वारा 26 वे शुभ सलाना दीवान के अवसर पर रविवार को ख्वाजा पीर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा को गद्दीदार  बाबा संदीप कुमार डबवाली वाले, बाबा यशपाल गर्ग एवं अध्यक्ष श्री राम गोयल सहित समस्त पीरखाना समिति के पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस शोभायात्रा में सबसे आगे सैकड़ों की संख्या में चौपहिया वाहन शामिल थे जिसके पीछे पीछे डीजे की धुन पर श्रद्धा भावना से झूमते महिलाएं व पुरूष व उसके पीछे पीछे बाबा की सजी मनमोहक झांकी का रथ शामिल था। शोभायात्रा श्रीपीरखाना से रवाना होकर भारत माता चौक, बस स्टेण्ड, पंजाबी मौहल्ला, ट्रैफिक थाना, हिसारिया मार्केट, सुभाष चौक, इन्द्रा चौक, नई धान मण्डी, टिब्बी रोड़ होती हुई टिब्बी रोड़ स्थित नहर में मूर्ति विसर्जन किया।

शोभायात्रा का जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस शोभायात्रा के लिये पूरे शहर को सुन्दर ढंग से स्वागत द्वारों से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने भरपूर श्रद्धाभावना से शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जगह जगह जलपान करवाया। शोभायात्रा सायं 6 बजे समपन्न हुई जिसके पश्चात श्रद्धालु पुनः श्री पीरखाना में पहुचे जिसकी पश्चात 27 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गये। श्री पीरखाना अध्यक्ष श्री राम गोयल ने बताया कि 27 फरवरी को आयोजित होने वाले 26वे  शुभ सलाना दीवान में मुख्य आकर्षण का केंद्र बाबा का भव्य दरबार, शानदार लाइटिंग एवं फूलों से भव्य सजावट होगी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में बंटी शर्मा एंड पार्टी मंडी डबवाली द्वारा बाबा के सुंदर.सुंदर भजनों का गुणगान किया जाएगा वह साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा। 27 फरवरी को सुबह 9 बजे बाबा का स्नान कार्यक्रम होगा जिसके पश्चात रात्रि को विशाल दीवान सजेंगे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।