हनुमानगढ़। टाउन के निकट श्री श्याम मंदिर गुरु सर धाम का वार्षिक उत्सव शनिवार को रात्रि 8ः30 बजे प्रभु इच्छा तक किया जा रहा है । इसी कड़ी में विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों भक्त बाबा का निशान लेकर जयकारों व भजन गाते हुए चल रहे थे । शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया तथा जलपान की सेवा भक्तों द्वारा की गई । श्याम प्रभु का गुणगान संजय सेन सूरतगढ़, कुमारी गुंजन फतेहाबाद तथा अमित गोस्वामी संगरिया के द्वारा बाबा के भजन से रिझाये गे । गत 2 वर्षों से करोना महामारी के चलते उत्सव नहीं होने के कारण इस बार श्याम भक्तों में भारी उत्साह है । श्याम भगत अरुण अग्रवाल तथा पुजारी इंदिरा सेवदा ने बताया कि विशाल जागरण की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । उत्सव में बाबा का भव्य दरबार, अलौकिक शृंगार, इत्र वर्षा, सवामणी तथा छप्पन भोग बाबा को लगता जाएगा । अर्ध रात्रि को बाबा का केक काटकर बाबा का जन्म उत्सव मनाया जाएगा व रंगीन आतिशबाजी होगी ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।