हनुमान जयंती पर भव्य संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया

120

हनुमानगढ़। मंगलवार को जंक्शन सेक्टर 12 स्तिथ श्री संकटमोचन बालाजी धाम में हनुमान जयंती पर भव्य संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। शाम 4 बजे से प्रभु इच्छा तक चले उक्त सामूहिक संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ में सैकड़ों श्रद्धालुओ ने भाग लिया। मुख्य यजमान हीरालाल शर्मा, चिमनलाल मित्तल, राजकुमार यादव, सभापति सुमित रणवा ने विधिवत पूजा अर्चना करवाकर पाठ की शुरुवात की। गुणगान कर्ता पंडित अरविंद पांडे व समिति सचिव भारत भूषण कौशिक ने बताया कि रामचरितमानस सुंदरकांड में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जीवन चरित्र,हनुमान जी महाराज की भगवान राम के प्रति भक्तिभाव का सुंदर वर्णन है, सुन्दरकाण्ड पाठ सुनना व सुनाना दोनों ही लाभदायक है। सुंदरकाण्ड के पाठ करने से मानसिक रुप से भी व्यक्ति मजबूत होता है और विरोधियों को परास्त करता है।

सिर्फ यही नहीं सुंदरकांड व्यक्ति के अंदर सकारात्मक भावनाओं को भी पैदा करता है और इसका पाठ करने से व्यक्ति समाज के लिये अच्छे काम करने के प्रति भी प्रेरित होता है। यही वजह है कि पंडित और ज्योतिषाचार्य भी लोगों को सुंदर कांड का पाठ करने की सलाह देते हैं। आयोजन समिति सचिव भारत भूषण कौशिक ने बताया कि क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर मंदिर समिति अध्यक्ष व शहर के सभापति सुमित रणवा द्वारा हर वर्ष हनुमान जयंती पर विशेष रूप से सुंदरकांड पाठ का आयोजन मंदिर में करवाया जाता है व नवाचार की श्रखला में हर पूर्णमासी को बालाजी के कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष सुमित रणवा, भारत भूषण कौशिक, पवन अग्रवाल, शेरपाल सिंह, बनवारीलाल, नीरज कुमार, गुरचरण धूड़िया, पंडित ललित शर्मा, विकास शर्मा, मनोज, राजेश छाबड़ा, इंद्र मोहन कटारिया व अन्य वार्डवासियों का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।