संतो के सानिध्य में हुआ साँवरिया पेट्रोल पम्प का भव्य शुभारम्भ ।

0
277

संवाददाता भीलवाड़ा। लाभ पंचमी के अवसर पर ज्योतिष नगरी कारोई में संतो के सानिध्य में जय सांवरिया पेट्रोलियम पम्प का भव्य शुभारम्भ हुआ । जो कि ज्योतिष नगरी कारोई वासियो व इस क्षेत्र में लगने वाले आस पास के समस्त गांवो, मजरों और ढाणियों के निवासियों के लिए खुस खबरी की बात हैं ।
ग्रामीण माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष एवं जय साँवरिया पेट्रोलियम पम्प के प्रोपराइटर जगदीश काबरा ने बताया कि गुरुवार को लाभ पंचमी के अवसर पर कारोई बागोर रोड़ पर लापलिया खेड़ा चौराहे पर बने जय साँवरिया पेट्रोलियम पंप “नैरा एनर्जी लिमिटेड” का चार संतो के सानिध्य में भव्य शुभारंभ हुुुआ।
जिसमें चारभूजा चम्पाबाग करेड़ा व डाँग के हनुमान मंदिर घोड़ास के महंत सरजुदास महाराज व उनके शिष्य विश्रामदास महाराज और भीलवाड़ा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर और लेटे सांवरिया हनुमान मंदिर कारोई के महंत बाबूगिरी एवं हाथीभाटा के महंत सनदास महाराज के सानिध्य में
ढोल नगाड़ों की धुन के साथ और कारोई के पण्डित गोपाल उपाध्याय के मुखारविंद से उच्चारित मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजा अर्चना करवाकर महंत सरजुदास महाराज ने पेट्रोल मशीन का फीता काटकर लाभ पंचमी के अवसर पर प्रातः 11:15 बजे जय साँवरिया पेट्रोलियम पम्प का भव्य शुभारम्भ किया । इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि में पूर्व मंत्री डाँक्टर रतन लाल जाट व पूर्व विधायक डाँक्टर बालूराम चौधरी थे । जबकि अति विशिष्ठ अतिथियों कारोई सरपंच भगवती लाल टेलर, डाँक्टर देवेंद्र कुमावत, रघुराम सिंह राणावत, श्याम पुरोहित, नटराज सिंग कारोही, चावण्ड सिंह, शंकर लाल जाट, सुरेश कुमार शर्मा, देवी लाल कुमावत, नारायण लाल माली, डाँक्टर नरेंद्र शर्मा, मानवेन्द्र कुमावत, रामधन सोमाणी, शांति लाल तिवारी, घनश्याम व्यास, नंदकिशोर कुमावत एवं जय साँवरिया पेट्रोलियम पम्प के प्रोपराइटर जगदीश काबरा और उनके पांचों पुत्र सत्यनारायण, बालकिशन, गोपाल, गोविंद और सुभाष काबरा सहित कारोई वासियों की मौजूदगी में पेट्रोल पम्प का शुभारंभ किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।