हनुमानगढ़। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन (ए.आई.आर.टी.डब्लू.एफ.) के आह्वान पर 24 मार्च 2025 को संसद मार्च आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के परिवहन कर्मचारी शामिल होंगे। इसी क्रम में हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर आजाद ऑटो चालक संघ, ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत, जनता ट्रक यूनियन टिब्बी, भाईचारा कैंटर यूनियन, जनता ट्रेक्टर चालक यूनियन, ई-रिक्शा यूनियन हनुमानगढ़ जंक्शन, ई-रिक्शा चालक यूनियन हनुमानगढ़ टाउन, जनता ट्रेक्टर ट्रॉली चालक यूनियन जंक्शन और पिकअप डाला टैक्सी चालक यूनियन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि परिवहन क्षेत्र गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रहा है। ई-रिक्शा, ऑटो, टैक्सी, ट्रक, निजी बस और राज्य परिवहन कर्मचारी आर्थिक तंगी में जीवनयापन कर रहे हैं। बढ़ती महंगाई, श्रम कानूनों में बदलाव, परिवहन पर भारी करों का बोझ और एम.वी. संशोधन अधिनियम 2019 के कठोर दंड प्रावधानों ने श्रमिकों को और अधिक संकट में डाल दिया है।
बैठक को कॉमरेड आत्मा सिंह, ललित कुमार मीणा, चंद्र प्रकाश जैन, जितेंद्र दास, चिमनलाल, संजय बागड़ी, मुकेश, दिनेश यादव, दौलतराम, महावीर सिंह, बसंत सिंह, बहादुर सिंह चौहान, सतनाम सिंह, सोनू, गोपी सिंह, गुरदेव सिंह, काला सिंह, बिकर सिंह, नक्षत्र सिंह, सुशील खान, भावना, शकूर खान, मखन सिंह, बाबू खान, कृपाल सिंह, बगड़ सिंह और शेर सिंह शाक्य ने संबोधित किया। वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो सड़क परिवहन कर्मचारी बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 मार्च को होने वाले संसद मार्च को सफल बनाने के लिए जिलेभर से सैकड़ों कर्मचारी दिल्ली कूच करेंगे। इसके अलावा 24 मार्च को सुबह 10 बजे हनुमानगढ़ टाउन के भारत माता चौक पर चक्का जाम किया जाएगा। इस आंदोलन के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाया जाएगा ताकि परिवहन क्षेत्र को बचाया जा सके और कर्मचारियों को उनके अधिकार दिलाए जा सकें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।