चीन बॉर्डर पर भगवान परशुराम की विशालकाय मूर्ति होगी स्थापित

237
हनुमानगढ:- आज दिनांक 26 एक 2022 को दोपहर 12:00 बजे विप्र फॉउंडेशन हनुमानगढ द्वारा जंक्शन स्थित सनराईज इंस्टिट्यूट पर भगवान परशुराम कुंड लोहित नदी अरुणाचल प्रदेश में स्थापित की जानी वाली 51 फ़ीट की प्रतिमा हेतु ऑनलाइन माध्यम से जन सहयोग करने हेतु  बैठक का आयोजन किया गया| बैठक की अध्यक्षता जोधपुर डिस्काम से सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने की| महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा अरुणाचल प्रदेश स्थित लोहित नदी के किनारे परशुराम कुंड का विकास  कार्य किया जा रहा है इसके लिए अरुणाचल प्रदेश सरकार ने 75 हेक्टेयर की कार्य योजना बनाई है इसमें रिवरफ्रंट,रेस्त्रां, व्यू प्वाइंट, चिल्ड्रन पार्क, सहित अनेक सुविधाएं विकसित की जाएगी परशुराम कुंड परिसर में विप्र फाउंडेशन द्वारा भगवान परशुराम की 51 फुट की अष्ट धातु की विशाल मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है|
विप्र फॉउंडेशन के प्रदेश महामंत्री दिनेश दाधीच ने बताया कि पूरे देश में मूर्ति स्थापना के लिए सब समाज के सहयोग दिया जा रहा है इसी उद्देश्य से  विप्र फाउंडेशन हनुमानगढ़ द्वारा जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है| जिसके अंतर्गत हनुमानगढ जिले से विप्र बंधुओ द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए सहयोग किया जा रहा है|  विप्र फॉउंडेशन के प्रदेश सचिव जसवीर शर्मा  ने कहा कि सभी विप्रजन को एकत्रित होकर अधिक से अधिक संख्या में भगवान परशुराम कुंड के निर्माण हेतु सहयोग देने का आह्वाहन किया एवं यह भी कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा|
विप्र फॉउंडेशन के जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक ने कहा कि भगवान परशुराम विष्णु जी के छठे अवतार है औऱ जो अमर है ऐसे आराध्य देव की मूर्ति स्थापना हेतु हनुमानगढ से सभी को तेज मूर्ति परशुराम की साइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से दान करना चाहिये विप्र फॉउंडेशन जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक जिला महामंत्री आनन्द जोशी प्रदेश सचिव जसवीर शर्मा, प्रदेश महामंत्री दिनेश जिला संरक्षक प्रहलाद शर्मा, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रतन राजपुरोहित, रमेश पंचारिया, महेंद्र चुतर्वेदी, महावीर प्रसाद शर्मा ,विक्की त्रिपाठी, हेमंत गौर , रोहित सारस्वत, रतन राजपुरोहित आदि शामिल थे|

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।