नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के स्वागत स्वरुप एक आम सभा का आयोजन किया

0
107

हनुमानगढ़। श्री जंभेश्वर प्राणी हितकारी समिति हनुमानगढ़ टाउन के बिश्नोई मंदिर में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के स्वागत स्वरुप एक आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सभाध्यक्ष अरविंद बिश्नोई एडवोकेट तथा चुनाव अधिकारी रामनारायण बिश्नोई एडवोकेट, विनोद कुमार सीवर एडवोकेट, विमल कीर्ति एडवोकेट, प्रमोद डेलू एडवोकेट एवं सभा सदस्य लीलाधर धारनिया, विनोद पूनिया, मदन पूनिया, अरविंद पूनिया, राजेंद्र गोदारा, विष्णु पूनिया, संजय पूनिया, हनुमान भाम्भू, बनवारी लाल सहू, रंगलाल, राजाराम भाम्भू,मनोज पूनिया, अनिल बिश्नोई, अमन गोदारा, संदीप सिल्क के अलावा महिलाओं में श्रीमती शकुंतला देवी, श्रीमती सरला, सुजाता बिश्नोई,सविता,सुनीता, मोहिनी देवी, श्रीमती शकील, नीतू, श्रीमती सुमन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

उपस्थित सभाध्यक्ष एवं सभा सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्रीमती राधा देवी धर्मपत्नी रामस्वरूप, सचिव श्री भगवान गोदारा,कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार का गुलदस्ता व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, तथा निर्वाचित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया  ।  अध्यक्ष श्रीमती राधा देवी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित उनके पुत्र अश्विनी पूनिया का एडवोकेट रामनारायण बिश्नोई द्वारा पगड़ी पहनकर स्वागत किया गया । सम्मान स्वरूप के सम्बोधित करते हुए एडवोकेट अरविंद बिश्नोई द्वारा बताया गया की अध्यक्ष प्रतिनिधि अश्विनी पूनिया के पिता स्वर्गीय रामस्वरूप पूनिया द्वारा बिश्नोई मंदिर व धर्मशाला निर्माण  में निस्वार्थ सेवा व सहयोग किया गया है तथा उम्मीद जताई की नई कार्यकारिणी जिसका गठन किया गया है समाज हित में धर्मशाला के कार्यों को प्रगति देंगे ।

धन्यवाद स्वरूप अध्यक्ष प्रतिनिधि अश्विनी ने कहा कि वे आमसभा द्वारा स्वागत समारोह का आभारी रहेगा तथा समाज हित के कार्यों तथा धर्मशाला कार्यों में कोई भी परेशानी, अड़चन आने पर मिलजुल कर समस्या का समाधान करेंगे । इस मौके पर रंगलाल, बनवारी लाल सहू द्वारा नई कार्यकारिणी को कार्य करने की गाइडलाइन दी । कार्यक्रम का मंच संचालन एडवोकेट विनोद कुमार सीवर द्वारा किया गया ।अंत मे नवनिर्वाचित अक्षय्य राधा देवी ने कार्यभार ग्रहण किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।