सेटेलाइट हॉस्पिटल क्रिकेट टीम एवं नगर पालिका शाहपुरा पार्षद टीम के मध्य एक मैत्री मैच हुआ आयोजित

243

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। स्थानीय कॉलेज ग्राउंड पर सेटेलाईट हॉस्पिटल क्रिकेट टीम एवं नगर पालिका शाहपुरा पार्षद टीम के मध्य एक मैत्री मैच खेला गया जो बहुत ही रोमांचक रहा।पूर्व पार्षद एवं कप्तान नरेश व्यास बिट्टू सा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 135 रन बनाए जिसमें पार्षद राजेश खटीक ने 46 रन तथा अंकित ने 44 का योगदान रहा,, जवाब में कंपाउडर कैलाश कोली की कप्तानी में खेलने उतरी सेटेलाईट हॉस्पिटल टीम ने दो विकेट खोकर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया बहुत ही रोमांचक हुए मैच के अंतिम ओवर में सेटेलाईट हॉस्पिटल टीम को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी जिसमे नरेश सैनी ने छक्का जड़कर सेटेलाईट टीम को मैच जीता दिया और इस तरह सेटेलाईट टीम 8 विकेट से विजय रही सेटेलाईट हॉस्पिटल टीम की ओर से परवेज़ उर्फ हैप्पी एवम् विमल खटीक ने शानदार शुरुआत की,, परवेज़ ने 26, विमल खटीक ने 16, नरेश सैनी ने नाबाद 17, एवम् भूपेंद्र मीणा ने नाबाद 35 रन बनाए और भूपेंद्र मीणा को उनके आल राउंडर प्रदर्शन की बदौलत मेन ऑफ द मैच का अवॉर्ड प्रदान किया गया साथ ही विजेता एवम् उप विजेता टीम को भंवर खान की तरफ से उपलब्ध कराई गई ट्रॉफी अंपायर आशीष कोली एवम् शंकर गुर्जर के द्वारा प्रदान की गई।टीम मेंटोर एवम् कोच उत्सव सोमानी ने सभी का आभार व्यक्त किया मैच में जावेद,शाकिर,आयुष,आदि ने सहयोग प्रदान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।