स्कूल में त्यौहार जैसा माहौल देखने को मिला

112

हनुमानगढ़। जंक्शन के आदर्श बाल निकुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को त्यौहार जैसा माहौल देखने को मिला। मौका था कक्षा 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित होने का। विद्यालय निदेशक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम अव्वल रहा है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर रहते हुए विद्यालय को गौरान्वित किया है। उन्होंने सफलता का श्रेय विद्यालय अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को देते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए शिक्षक संबंधी हर सुविधा विद्यालय में मुहैया है, जिसका परिणाम है कि विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। मंगलवार को समस्त विद्यार्थियों का माला पहनकर पगड़ी बनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। विद्यार्थियों ने रंग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एवं नाच गाकर अपनी सफलता की खुशी मनाएं। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल राजवंत कौर ने समस्त अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर शकुंतला, गुरजीत, कृतिका, बेबी सहित अन्य अध्यापक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।