उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह रखा गया

0
152

हनुमानगढ़। इंदिरा गांधी बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय, हनुमानगढ़ जंक्शन में सोमवार को जारी 10वी के शत-प्रतिशत परिणाम रहने पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह रखा गया। साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। मिठाइयां खिलाकर इनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई। विद्यालय के व्यवस्थापक दयाराम सैन ने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकगणों व अभिभावकों को बधाई देते हुए सफलता का परचम लहराने के लिए आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी लगन व मेहनत से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने की सलाह दी। विद्यालय के निदेशक दारा सिंह ने बताया कि विद्यालय की छात्रा राजेश कुमारी पुत्री श्री दुनीचंद(92.50), प्रतिभा पुत्री श्री संदीप सिंह (86.83)गायत्री सैन पुत्री श्री संतोष कुमार (86.33) दीक्षा सैन पुत्री सोनू कुमार(85.50),वर्षा ठाकुर पुत्री श्री संजय कुमार (84.00)नेहा पुत्री राजपाल (78.50) कीर्तन सिंह (77.33)कमलेश पुत्री संदीप कुमार (74.16)पवनदीप कौर पुत्री जगदेव सिंह (71.00) ये सभी बच्चे प्रशासनिक सेवा,इंजीनियर और डॉक्टर में बनना चाहते हैं। जो वास्तव में गर्व का विषय है। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि शत-प्रतिशत परिणाम के साथ यह भी गर्व का विषय है कि कक्षा के 85ः विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय ने अपनी सर्वाेत्कृष्ट परिणाम की परंपरा को कायम रखा है। वास्तव में गुणवत्ता मूलक सर्वाेत्कृष्ट अध्यापन, उचित मार्गदर्शन, सटीक रणनीति, सकारात्मक दृष्टिकोण, मजबूत संकल्प, सतत मेहनत व सर्वश्रेष्ठ विषय विशेषज्ञों की टीम के कारण ही हम लगातार सर्वश्रेष्ठ परिणाम की इस गौरवमयी परंपरा को कायम रखने में सफल हो पा रहे हैं। हम भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट परिणाम के लिए प्रतिबद्ध हैं।  इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण सरोज सेैन, पंकज वर्मा, विजय वर्मा, गोकुल नाथ, देवेन्द्र सिंह, गौरीशंकर धींगड़ा,दलीप कुमार, मीना यादव,माधुरी, आदि उपस्थित रहे। विद्यालय को धन्यवाद देने हेतु अभिभावक श्रीमान दुनीचंद,श्रीमान सोनू, श्रीमती रानी देवी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।