हनुमानगढ़। टाउन की नई धान मंडी स्थित दुकान नंबर 42 के नजदीक बैंक ऑफ बड़ौदा के पास करमचंदानी परिवार द्वारा निर्मित नई प्याऊ का उद्घाटन आज विधि विधान के साथ सूरतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान हजारीराम मील, फ़ूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिंदल, व्यापार संघ के अघ्यक्ष राजकुमार सोडा, कृषि उपज मंडी समिति के चेयरमैन अमरसिंह सिहाग ,वाइसचेयरमैन घनश्याम भादू व सचिव सीएल वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर करमचंदानी परिवार के ईश्वर करमचंदानी ने बताया कर्मचंदानी परिवार द्वारा अपने पिता स्वर्गीय गोविंद राम सिंधी व माता स्वर्गीय श्रीमती मीरा देवी की स्मृति में उनके पुत्र झंगी राम, बालकिशन, ईश्वर दास, दीपक कुमार ने यह प्याऊ वाटर कूलर, आरओ सहित बनाया है जिसका बुधवार को शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि गर्मी के इस भीष्म समय में जमींदार अपनी फसल लेकर नई धान मंडी में आता है तो उसे स्वच्छ व शुद्ध ठंडा पीने का पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था। जिसको देखते हुए करमचंदानी परिवार में अपने माता पिता की स्मृति में यह प्याऊ का निर्माण करवाया है । इस मौके पर व्यापार मंडल शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक जिंदल, सचिव विजय बंसल, पूर्व अध्यक्ष प्रेम बंसल ,उपाध्यक्ष दुलीचंद जालंधरा, मुरारी लाल सेतिया ,राधा कृष्ण सिंगला, खजान चन्द, साधु राम सिंगला, गौशाला के अध्यक्ष मनोहर लाल बंसल, सुशील मित्तल ,पवन बंसल ,महेश भदानी, सुभाष सिंगला ,शंकरलाल करमचंदानी अन्य व्यापारी उपस्थित थे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।