गणेश जी की सचेतन झांकी एवं पूजा अर्चना की गई

0
66

हनुमानगढ़। टाऊन के नगर परिषद रामलीला रंगमंच पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के आठवें दिन की शुरुआत गणेश जी की सचेतन झांकी एवं पूजा अर्चना से की गई, आरती निजी शिक्षण संस्थान के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द शर्मा, जिला महासचिव अशोक सुथार, तहसील अध्यक्ष महावीर पंचारीया,तहसील कोषाध्यक्ष अखिलेश छाबड़ा,विवेक भार्गव,आशीष छाबड़ा,राकेश फुटेला, विनोद सौरगर व अन्‍य सदसयो के द्वारा कि गई । रामलीला समिति द्वारा  निजी शिक्षण संस्थान को स्‍मृति चिन्‍ह देकर सम्मान किया ।

आरती के पश्‍चात स्वरूपनखा व रामजी के मध्य संवाद,स्वरूप नखा का लक्ष्मण जी द्वारा नाक,कान काटने के दृश्य के पश्चात सीता हरण दिखाया गया । सीता की खोज करते हुए भीलनी के आश्रम का दृश्य का मंचन दिखाया गया, पंचवटी में स्वरूप नखा का बहुत ही सुन्दर ढंग से पुराने पात्र द्वारा मंचन दर्शाया गया । राक्षस खरदुशन का संघार व सीता हरण का मंचन किया गया। रावण की भुमिका में संदीप बंसल व सीता की भुमिका में राकेश कुमार,स्वरूपनखा कि भूमिका नीरज स्वामी,राक्षस खरदुशन कि भूमिका में बबलु व चिन्टू गोयल,मामा मारिच के भुमिका में बहादुर सिंह चौहान ने निभाई। इस दृश्य को देखने के लिये भारी भीड़ थी। आज के मंचन को उपस्थित जन समुह ने अत्यधिक सराहया।

रामलीला का मंचन डायरेक्टर प्रेम पारीक व उपडारेक्टर अशोक मिढ़ा के सानिध्य में किया जा रहा है। समिति सचिव दिनेश तलवाड़िया ने बताया श्रीराम लीला में पुराने कलाकरो को रामलीला की सारी शैली और डायलॉग  कंठस्थ है । कलाकारो द्वारा पुर्ण मर्यादा के साथ राम लीला का मंचन किया जा रहा है उन्होने बताया पिछले 63 वर्षाे से श्रीरामलीला समिति द्वारा श्रीरामलीला रंगमंच पर श्रीरामलीला का मंचन मंजे हुये कलाकारों द्वारा किया जा रहा है, समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने बताया इस वर्ष भी एक 50 ग्राम चांदी के सिक्के से प्रतिदिन देवी देवताओं की झांकी का तिलक सिक्के से किया जा रहा है जो लगातार 15 दिनों तक सभी देवी देवताओं के तिलक किया जा रहा है ।

यही सिक्का लक्की ड्रा के द्वारा 25 अक्टूबर 2023 को रात्रि 11.15 बजे श्री राम जी के हाथों से ड्रा द्वारा निकाला जाएगा जिसके भाग्य में यह सिक्का आएगा भगवान श्रीराम उसे अपने हाथों से देंगे । इस अवसर पर समिति के सरंक्षक बालकृष्णत गोल्याण,सचिव दिनेश तलवाड़ीया,उपाध्यक्ष सज्जन बंसल,स्टेज व्यवस्था प्रभारी सुन्दर बंसल,सुरेन्द्रा तलवाड़ीया, बालकिशन खदरीया,सतिष गर्ग,तिलक सुधाकर,दीनदयाल मालपानी,चॉदरतन खदरीया,पवन खरदीया,देवेन्द्र गुप्ता, व्यवस्था दीनदयाल टिब्बीवाला व सनातन धर्म महावीर दल के कैप्टन सोनू बंसल व दल के स्वयसेवको ने सम्भाल रखी है । मंच का संचालन मंच सचिव प्रहलाद गुप्ता द्वारा किया जा रहा है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।