क्विज प्रतियोगिता के तहत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

0
77

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ हनुमानगढ़ द्वारा हनुमानगढ़ जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में चलाये जा रही क्विज प्रतियोगिता के तहत गुरूवार को जंक्शन के हॉली ड्रीम्स कॉन्वेट स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेयरी एमडी उग्रसैन सहारण थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक आरडी जुनेजा थे। प्रतियोगिता के तहत विद्यालय के तीस विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया, जिसकी अलग अलग टीमे बनाई गई। विपणन प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सेतिया ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जिले के इतिहास व जनरल नॉलेज आधारित प्रश्न पुछे जा रहे है व साथ ही डेयरी द्वारा जिले को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी जा रही है।

उक्त प्रतियोगिता में दिव्यांशी वर्मा, निशांत, भूमिका, समिया व वंशदीप विजेता रहे, जिन्हे अतिथियों का उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रिसंीपल स्नेहा जुनेजा ने डेयरी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता को प्रशंसनीय बताते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चे अपने इतिहास से अवगत होते है और अपनी धरोहर की भी जानकारी मिलती है। उक्त आयोजन को सफल बनाने में विपणन स्टॉफ सदस्य लीलाधर वर्मा, अशोक कुमार व भावना का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।